PM Kisan Yojana : बड़ी खबर! 15वीं किस्त से पहले कर लें ये 3 काम, वरना इस बार नहीं मिलेगा पैसा, यहाँ जाने पूरी डिटेल...
PM Kisan Yojana: Big news! Do these 3 things before the 15th instalment, otherwise you will not get money this time, know the complete details here... PM Kisan Yojana : बड़ी खबर! 15वीं किस्त से पहले कर लें ये 3 काम, वरना इस बार नहीं मिलेगा पैसा, यहाँ जाने पूरी डिटेल...
PM Kisan Samman Nidhi :
नया भारत डेस्क : देशभर के किसानों को मोदी सरकार ने हाल ही में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की है. अगर आप भी किसान है और पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर आ गई है. सरकार की तरफ से अब किसानों को 15वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाना है, लेकिन अगर आपको भी 15वीं किस्त में 2000 रुपये चाहिए तो इसके लिए आपको 3 काम करना जरूरी है. अगर आपने ये 3 काम नहीं किए तो आपको अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. (PM Kisan Samman Nidhi)
15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू :
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. जो भी किसान इस योजना का फायदा लेना चाहता है वह कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करके भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. (PM Kisan Samman Nidhi)

पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त से पहले देशभर के करोड़ों किसानों को 3 काम करना जरूरी है-
- किसानों को अपने जमीनी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
- इसके अलावा अपने आधार को एक्टिव बैंक खाते से लिंक करना जरूरी है.
- किसानों को अपनी ई-केवाईसी कराना भी जरूरी है.
27 जुलाई को ट्रांसफर किया था 14वीं किस्त का पैसा :
केंद्र सरकार की तरफ से नवंबर-दिसंबर 2023 के बीच में किसानों को 15वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. सरकार ने 27 जुलाई को किसानों को 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया था. 14वीं किस्त के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में जमा कराए गए हैं. (PM Kisan Samman Nidhi)

PM Kisan Yojana क्या है?
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है. इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम-किसान यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. यह भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के अंतर्गत हर साल देश के किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी जाती है. वहीं 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के माध्यम से किसानों के खातों जारी किया जाता है. (PM Kisan Samman Nidhi)
मालूम हो कि मोदी सरकार अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 किस्त जारी कर चुकी है. वहीं, आने वाले कुछ महीनों में अब सरकार 15वीं किस्त के पैसों को जारी करेगी. अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं. (PM Kisan Samman Nidhi)
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप खुद घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है. आप पीएम किसान योजना में pmkisan.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आप https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां दिए गए new registration के विकल्प पर क्लिक करें। – ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पर अपना आधार नंबर एंटर करने से PM Kisan Registration Form खुल जाएगा। (PM Kisan Samman Nidhi)
‘फार्मर कार्नर’ में दिया गया रजिस्ट्रेशन का विकल्प pmkisan.gov.in वेबसाइट को खोलने पर आपको बेवसाइट के दाईं ओर ‘फार्मर कार्नर’ का विकल्प दिखाई देगा. इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कई कई सुविधाएं दी गई हैं. इसमें दिये गए ‘फार्मर कार्नर’ के नीचे न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया है. इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत कराने का विकल्प दिया गया है. जैसे ही आप न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुलेगा. इसमें न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया गया है. (PM Kisan Samman Nidhi)
इसमें किसान अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड (इमेज टेक्स्ट) भरकर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुल जाएगा. इसमें सभी जरूरी सूचनाएं भरकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जमीन की जानकारी देने के लिए सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर और एरिया का साइज दर्ज करना होगा और सेव ऑप्शन पर क्लिक कर दें और इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. (PM Kisan Samman Nidhi)

PM Kisan योजना के लिए कैसे करें आवेदन :
- आपको सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर फारमर्स कॉर्नर शो होगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब न्यू फारमर के ऑप्शन पर क्लिक कर के खुद को रजिस्टर करें.
- इसमें आपको रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
- अब आप अपना आधार, मोबाइल नंबर भरें और अपना राज्य सिलेक्ट करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको प्रोसेस फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको बाकी जारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- अब आप आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ें.
- अब आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और सेव बटन पर क्लिक करना है.
- आपके आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको एक मैसेज स्क्रीन पर शो होगा.
पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र है?
पीएम-किसान योजना के लिए, छोटे और सीमांत किसान जो भारतीय नागरिक हैं, वे पात्र हैं. इसके अलावा, सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं.
पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र नहीं है?
• संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवार
• संस्थागत भूमि धारक
• सरकारी स्वायत्त निकायों में काम करने वाले लोग
• राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी
• सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और 10 हजार रुपये प्रति माह से ज्यादा आय वाले लोग
• पेंशनभोगी, इंजीनियर, डॉक्टर और वकील आदि.
कैसे चेक करें पीएम किसान निधि की किस्त :
1- सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
2- अब होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर सेक्शन’ देखें
3- ‘बेनेफिशयरी ऑप्शन’ चुनें.यहां लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है.सूची में किसान का नाम और उसके बैंक खाते में भेजी गई राशि होगी.
4- अब या तो अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर ‘गेट डेटा’ पर क्लिक करें.
सहायता के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क :
आपको बता दें अगर आपके खाते में अभी तक 14वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फिर इस नंबर पर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल आईडी [email protected] पर भी मेल करके अपनी समस्या बता सकते हैं. (PM Kisan Samman Nidhi)
Sandeep Kumar
