Farming Business Ideas: किसान मात्र 30 हजार रुपये में शुरू करे इन 3 पेड़ों की खेती, होगी करोड़ों की कमाई...

Farming Business Ideas: Farmers should start cultivating these 3 trees in just 30 thousand rupees, will earn crores... Farming Business Ideas: किसान मात्र 30 हजार रुपये में शुरू करे इन 3 पेड़ों की खेती, होगी करोड़ों की कमाई...

Farming Business Ideas: किसान मात्र 30 हजार रुपये में शुरू करे इन 3 पेड़ों की खेती, होगी करोड़ों की कमाई...
Farming Business Ideas: किसान मात्र 30 हजार रुपये में शुरू करे इन 3 पेड़ों की खेती, होगी करोड़ों की कमाई...

Farming Business Ideas :

 

वर्तमान समय में हर व्यक्ति यही चाहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा कमाई करे. ऐसे में अगर किसानों को भी सही मदद और आइडिया मिलें तो वो भी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. बस जरूरत है उन्हें सही तरीके से गाइड करने की. भारत के ज्यादातर किसान सब्जियों, फलों और अनाज आदि की खेती करते हैं. लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख में फसलों की नहीं बल्कि पेड़ों की खेती के बारे में बताएंगे. जिसकी खेती कर आप भविष्य में अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए बस थोड़े धैर्य की जरूरत है और यह आपके लिए एक लांग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long Term Investment) साबित होगा है. (Farming Business Ideas)

आइए जानते हैं इन पेड़ों के बारे में विस्तार से..

विशेषज्ञों के अनुसार एक हेक्टेयर क्षेत्र में यूकेलिप्टस के 3000 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं. इस पौधे की नर्सरी से बहुत ही आसानी से 7 या 8 रुपए में ही मिल जाते हैं. इस अनुमान से इसकी खेती में 21 हजार से 30 हजार रुपये का ही खर्चा आता है. ऐसे में 21 हजार लगाकर लाखों को मुनाफा हासिल होता है तो किसान के लिए फायदे का सौदा है. (Farming Business Ideas)

अगर आप भी घर बैठे सिर्फ 30 हज़ार रुपये लगाकर 7 लाख तक की कमाई करना चाहते हैं. तो हम आज आपके लिए लेकर आ चुके हैं बेहतर फार्मिंग आईडिया जी हां एक ऐसा पेड़ जिस की खेती आपको मालामाल बना देगा.

सफेदा यानी यूकेलिप्टस के पेड़ के बारे में, इस पर को कहीं भी उगाया जा सकता है. इसके लिए को किसी खास जलवायु की आवश्यकता नहीं पड़ती है. साथी इसकी सबसे खास बात यह है कि या खेती में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. साथ ही इस पेड़ की खेती में काफी कम खर्च भी आता है. (Farming Business Ideas)

जब ट्रेन एवं सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं तो हमें रास्ते के किनारे लंबे-लंबे सफेद रंग के फिर दिखाई देते हैं. ज्यादातर लोग इस पर को बेकार एवं जंगली समझते हैं. लेकिन अगर इसकी खेती अच्छे तरीके से की जाती है तो यह बेहद कम वक्त में लाखों करोड़ों का मुनाफा देता है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस पेड़ की खेती में ज्यादा मेहनत नहीं लगता है और मुनाफा काफी बड़ा है. (Farming Business Ideas)

सफेदा यानी यूकेलिप्टस के पेड़ को कहीं भी उगाया जा सकता है. इसके लिए कोई खास जलवायु की आवश्यकता नहीं पड़ती. इसके अलावा मौसम का इसपर कोई असर नहीं पड़ता है. इसकी खेती हर मौसम के लिए उपयुक्त मानी जाती है. इसके अलावा ये पेड़ सीधाई में ही बढ़ता है, ऐसे में इसे लगाने के लिए ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है. (Farming Business Ideas)

एक हेक्टेयर क्षेत्र में यूकेलिप्टस के 3000 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं. इस पौधे की नर्सरी से बहुत ही आसानी से 7 या 8 रुपए में ही मिल जाते हैं. इस अनुमान से इसकी खेती में 21 हजार से 30 हजार रुपये का ही खर्चा आता है. ऐसे में 21 हजार लगाकर लाखों को मुनाफा हासिल होता है तो किसान के लिए फायदे का सौदा है.

सफेदा की लकड़ियों का इस्तेमाल पेटियां, ईंधन, हार्ड बोर्ड, फर्नीचर और पार्टिकल बोर्ड इत्यादि बनाने के लिए किया जाता है. यह पेड़ केवल 5 सालों में अच्छी तरह से विकास कर लेता है, जिसके बाद इसे काटा जा सकता है. बता दें कि एक पेड़ से लगभग 400 किलो लकड़ी प्राप्त होती है. बाज़ार में यूकलिप्टस की लकड़ी 6-7 रुपए प्रति एक किलो के भाव से बिकती है. (Farming Business Ideas)