अज्ञात वाहन से घायल एक नन्दी के पिछले पैर की खुर उखड़ गया




घायल नन्दी को बजरंग दल ने भिजवाया हैप्पी कामधेनु गौशाला
गौ माता करतीं सदा, भव सागर से पार ।
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार ।।
जगदलपुर। बजरंग दल के नगर सह मंत्री नितेश सेठिया,विधार्थी प्रमुख देव यादव के सुचना पर हैप्पी कामधेनु गौशाला के कार्यकर्ता एवं वार्ड के बजरंगी तत्काल मौके पर पहुंचे मनीष सेन के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल नन्दी को हैप्पी कामधेनु गौशाला भिजवाया गया।
हैप्पी कामधेनु गौशाला में उपचार जारी है।
सभी गौ सेवकों को सादर प्रणाम