धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन करने मालगांव में हुई बैठक, नकली पास्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा सक्षम : अविनाश सिंह गौतम, सक्षम अध्यक्ष

धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन करने मालगांव में हुई बैठक, नकली पास्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा सक्षम : अविनाश सिंह गौतम, सक्षम अध्यक्ष
धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन करने मालगांव में हुई बैठक, नकली पास्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा सक्षम : अविनाश सिंह गौतम, सक्षम अध्यक्ष

धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन करने मालगांव में हुई बैठक, नकली पास्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा सक्षम : अविनाश सिंह गौतम, सक्षम अध्यक्ष

जगदलपुर : बस्तर में हो रहे अवैध धर्मांतरण के विरोध में रविवार को मालगांव में सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) की बैठक हुई। बैठक में सक्षम पदाधिकारी सहित ग्रामीण, नगरनार थाना प्रभारी व तहसीलदार मौजूद थे।

सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने बताया कि बस्तर में सैकड़ों की संख्या में चर्च बने हुए हैं, जहां पास्टर प्रार्थना सभा आयोजित करवाते हैं।

सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जब सक्षम ने साल 2005 से 2020 तक धर्मांतरित लोगों की जानकारी मिली तो पता चला कि बस्तर संभाग में केवल 85 लोगों ने धर्मांतरण किया है।

जबकि हकीकत ये है कि अब तक सैकड़ों लोग अवैध रूप से धर्मांतरित हो चुके हैं। उन्होंने सवाल करते कहा कि जब बस्तर में केवल 85 लोगों ने ही धर्मांतरण किया है तो सैकड़ों की संख्या में चर्चों के पास्टर कौन हैं, ये जांच का विषय है।

इस गंभीर मुद्दे पर समाज व सरकार को विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फर्जी पास्टर पैसे लेकर बस्तर में धर्मांतरण जैसे कुकृत्य को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं, जो सीधे तौर पर हिंदू धर्म पर आघात है

। गौतम ने बताया कि इस पर सोमवार 4 मार्च को सक्षम द्वारा जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर एक महीने के अंदर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। एक महीने में कार्रवाई नहीं की गई तो सक्षम ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।