सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर मैं भूतपूर्व छात्रों का समेलन किया एवम गणित दिवस का उत्सव मनाया

Saraswati Shishu Mandir Lakhanpur held a conference of alumni and celebrated Mathematics Day

सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर मैं भूतपूर्व छात्रों का समेलन किया एवम गणित दिवस का उत्सव मनाया
सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर मैं भूतपूर्व छात्रों का समेलन किया एवम गणित दिवस का उत्सव मनाया

लखनपुर - सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर के व्यसथापक श्री विजय अग्रवाल के निर्देश मैं भूतपूर्व छात्रों का समेलन किया जिसमे मुख्य अतिथि श्री सतनारायण तिवारी जी एवम वशिष्ठ अतिथि श्री सौरभ अग्रवाल जिला महामंत्री चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रहे 2022 महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती और गणित के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखने के लिए हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया जिसने सभी छात्रों ने श्री श्रीनिवास रामानुजन के तस्वीर के साथ उनका महत्व और उनके महानता को दर्शाया वही सभी भूतपूर्व छात्राओं द्वारा स्कूल के बच्चो का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाया छात्राओं के द्वारा पुरानी यादों को ताजा करते हुए लगातार हर महीने स्कूल में आने की बात कही गई और साथ ही स्कूल के विकास के लिए हर निश्चित प्रयास करने को कहा गया । 

श्री सतनारायण तिवारी जी द्वारा समेलन को संबोधित किया गया और कई महत्पूर्ण विषय पे चर्चा किया और सौरभ अग्रवाल द्वारा मजबूत नेटवर्क के जरिए और भूतपूर्व छात्राओं को जोड़ने के लिए निवेदन किया । प्राचार्य सविता सिंह द्वारा मुख्य अतिथि और सभी का आभार व्यक्त किया गया और कई सारे विषय पे चर्चा किया गया । कार्यक्रम में सत्यम साहू मेघा अग्रवाल सुरभि अग्रवाल सेतुदास प्रजापति एवम अन्य अपस्तिथ रहे।