फर्जी मुठभेड़ कों लेकर कल आदिवासी समाज द्वारा किए जा रहे बस्तर संभाग बंद का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया...




फर्जी मुठभेड़ कों लेकर कल आदिवासी समाज द्वारा किए जा रहे बस्तर संभाग बंद का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया
जगदलपुर : बीजापुर जिले के पीड़िया गांव में 10 मई को हुई मुठभेड़ को आम आदमी पार्टी के नेताओ ने आज प्रेस नोट जारी करके फर्जी बताया हैं। मुठभेड़ में मारे गए सभी मासूम ग्रामीण हैं नक्सली नही हैं। बस्तर में आज भी भाजपा सरकार फर्जी मुठभेड़ कराकर वावाही ले रही हैं बस्तर के भोले भाले ग्रामीणों को राजनीतिक फायदा के लिए मारा जा रहा हैं।
आप नेता समीर खान ने प्रेस नोट जारी करके बताया कल होने जा रहे बस्तर संभाग बंद का आम आदमी पार्टी नैतिक समर्थन कर रही हैं आप नेता ने सभी व्यापारियों , राजनीतिक एवम सामाजिक नेताओ से भी आग्रह किया हैं की फर्जी मुठभेड़ का विरोध दर्ज कराए एवम बस्तर बंद का समर्थन करे , आगे आप नेता ने सूबे भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लेते कहा फर्जी मुठभेड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं इसका खुल कर विरोध दर्ज कराएंगे एवम आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार किया जाएगा।