कार में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस, भरा था डोडा चुरा

कार में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस, भरा था डोडा चुरा

भीलवाड़ा। शकरगढ़ थाना क्षेत्र की अमरगढ़ पुलिस चौकी के समीप काबरी रोड पर जलती हुई स्कॉर्पियो कार मिली है। जिसकी सूचना शकरगढ़ थाना पुलिस  को दी गई  जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे करीब सूचना मिली कि काबरी रोड पर एक कार में आग लग गई। जिस पर अमरगढ़ पुलिस चौकी स्टाफ को मौके पर भेजा गया , मौके पर जब तक  पुलिस पहुंची तो गाड़ी पूरी  तरह आग के हवाले हो चुकी थी। व गाड़ी से धुआं उठ रहा था जिस पर पुलिस द्वारा पानी डालकर आग बुझाई गई। जिस पर गाड़ी में डोडा चुरा भरा हुआ था । आग से गाड़ी में रखा डोडा चुरा भी जल गया था । पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर जले हुए डोडा चुरा को जप्त कर अमरगढ़ पुलिस चौकी में ले जाया गया। वही मादक पदार्थ से भरी गाड़ी को तस्करों द्वारा ही आग लगाई गई या अचानक आग लगी हे यह तो पुलिस जांच में पता लगेगा। आगजनी से जलकर राख हुई स्कॉर्पियो गाड़ी से पुलिस ने जले हुए डोडा चूरा का वजन कराया गया। जिसमे 57 किलो 700 ग्राम डोडा चुरा जला हुआ मिला। जिस पर पुलिस ने जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।