सरगुजा वासियों को दरिमा एयरपोर्ट से जल्द मिलेगी घरेलू हवाई सेवा- प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया हवाई सेवा का प्रारंभिक परीक्षण रनवे में हुई प्लेन लैंडिंग टेस्टिंग पायलट संतुष्ट

Residents of Surguja will soon get domestic air service from Darima Airport - In-charge Minister Dr. Dahria Initial test of air service, plane landing testing done in the runway, pilot satisfied

सरगुजा  वासियों को दरिमा एयरपोर्ट से जल्द मिलेगी घरेलू हवाई सेवा- प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया हवाई सेवा का प्रारंभिक परीक्षण रनवे में हुई प्लेन लैंडिंग टेस्टिंग पायलट संतुष्ट
सरगुजा वासियों को दरिमा एयरपोर्ट से जल्द मिलेगी घरेलू हवाई सेवा- प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया हवाई सेवा का प्रारंभिक परीक्षण रनवे में हुई प्लेन लैंडिंग टेस्टिंग पायलट संतुष्ट

सरगुजा - अम्बिकापुर 4 मई 2023 / सरगुजा संभाग के लोगों के लिए जल्द ही घरेलू हवाई सेवा का सपना पूरा होने वाला है। अम्बिकापुर मुख्यालय के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट उन्नयन कार्य अंतिम चरण में है। यहां पर प्लेन संचालन के योग्य रनवे का निर्माण हो चुका है। जिसमें गुरुवार को नगरीय प्रशासन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत की मौजूदगी में प्लेन से लैंडिंग टेस्टिंग की गई। रायपुर से आए कैप्टन पंकज जायसवाल ने बताया कि ये टेस्टिंग रनवे और एयरपोर्ट की फैसिलिटी को चेक करने किया गया है। प्लेन लैंडिंग बहुत ही सुविधाजनक थी। उन्होंने रनवे में किए गए कार्य पर संतुष्टि जताई।

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया ने बधाई देते हुए कहा कि सरगुजा वासियों को दरिमा एयरपोर्ट से जल्द घरेलू हवाई सेवा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा से घरेलू हवाई सेवा सरगुजा की बहुप्रतीक्षित मांग रही है। आज दरिमा एरपोर्ट का प्रारंभिक परीक्षण शुरू हुआ है, अब जल्द ही दरिमा एरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद है। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है। सरगुजा अंचल के लोगों को हवाई सेवा का बेसब्री से इंतजार था, जो जल्द ही खत्म होने वाला है।

मां महामाया एयरपोर्ट का रनवे करीब 1920 मीटर का बनाया गया है जिसमें 9 सीटर प्लेन लैंडिंग कराया गया। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण बड़ा टेक्निकल काम होता है। रनवे पर प्लेन लैंडिंग टेस्टिंग सही रही है। कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही डीजी सीए की टीम निरीक्षण करेगी जिससे मां महामाया एयरपोर्ट प्वाइंट के आधार पर हवाई सेवा की लायसेंस प्रक्रिया में मदद मिलेगी। बता दें कि पिछले चार महीने से 40 मशीने और लगभग 400 श्रमिक, 30 से ज्यादा अधिकारी दिन-रात एयरपोर्ट उन्नयन में काम कर रहे हैं। वहीं कलेक्टर दरिमा एयरपोर्ट के उन्नयन कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के द्वारा 3-सी श्रेणी मानक को पूर्ण करने के लिए निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा है।

इस दौरान - खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरुप्रीत सिंह बाबरा, श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री शफी अहमद, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष श्री भानुप्रतापपुर सिंह, नगर निगम महापौर डॉ अजय तिर्की, एसपी श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।