सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों की सूझबूझ से टली बड़ी घटना.जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए 2आईईडी बरामद कर मौके पर किया डिफ्यूज

सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों की सूझबूझ से टली बड़ी घटना.जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए   2आईईडी बरामद कर मौके पर किया डिफ्यूज
सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों की सूझबूझ से टली बड़ी घटना.जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए 2आईईडी बरामद कर मौके पर किया डिफ्यूज

सुकमा : जिले में तैनात सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों की सूझ बूझ ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने और जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से 5 किलो और 2 किलो की दो आईईडी लगा कर रखे थे। जवानों की सतर्कता की वजह बड़ी घटना होने से रोकने में सफलता हासिल की।

 

 मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण पर लगे सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवान आज ग्राम अरलमपल्ली की और रवाना हुए थे जहा पोलमपल्ली थाना अंतर्गत अरलमपल्ली के कंटीपारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की सूचना मिली थी

 जिसके बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की सर्चिंग के दौरान जवानों को 5किलो और 2किलो के दो आईईडी मिली जिसे समय रहते सर्चिंग पर निकले जवानों ने सूझ बुझ और सावधानी बरतते हुए दोनो आईईडी को बरामद कर लिया और बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है।विकास

सुरक्षा बलो को नुकसान पहुंचाने और विकास कार्यों को रोकने के लिए नक्सलियों ने आईईडी लगाया था लेकिन हमारे जवानों की सूझबूझ और सतर्कता के चलते नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया - सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा