CG BEMETARA:22 माह बाद भी मंत्रालय के आदेश पर कोई कार्यवाही नही...बेमेतरा जिले में अधिकारी कितने गंभीर है .पत्र की अवहेलना से समझी जा सकती है...देखिए पत्र

CG BEMETARA:22 माह बाद भी मंत्रालय के आदेश पर कोई कार्यवाही नही...बेमेतरा जिले में अधिकारी कितने गंभीर है .पत्र की अवहेलना से समझी जा सकती है...देखिए पत्र
CG BEMETARA:22 माह बाद भी मंत्रालय के आदेश पर कोई कार्यवाही नही...बेमेतरा जिले में अधिकारी कितने गंभीर है .पत्र की अवहेलना से समझी जा सकती है...देखिए पत्र

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कोहकाबोड साजा निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत ने 31 अक्टूबर 2019 को चीफ सेक्रेटरी छ ग शासन के पास बेमेतरा जिले में न्यायालयीन आर्डर के विपरीत फर्जी शिक्षाकर्मियों की पुनर्नियुक्ति से संबंधित मामले में शिकायत किये थे जिसमें एक वर्ष तक किसी भी तरह की कार्यवाही न होने पर चीफ़ सेक्रेटरी को स्मरण पत्र लिखे उसके बाद सेक्रेटरी छ ग शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर ने अपने आदेश क्रमांक एफ 5-50/2018/22-2 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 13 अगस्त 2020 को  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को पूरे बेमेतरा जिले में न्यायालयीन आर्डर की परिपालन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए थे जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर बेमेतरा और सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही हेतु संप्रेषित किए थे लगभग दो वर्ष होने जा रहा है धरातल पर परिणाम आज भी शून्य है इससे समझी जा सकती है बेमेतरा जिले के अधिकारी मंत्रालयीन आदेश की भी कितना अवहेलना करते है