लाछुड़ा हादसा: जिला कलक्टर नकाते ने आसींद एसडीएम को किया रिलीव

लाछुड़ा हादसा: जिला कलक्टर नकाते ने आसींद एसडीएम को किया रिलीव

भीलवाड़ा। जिले की आसींद क्षेत्र के लाछुड़ा ग्राम में खान का मलबा ढहने के मामले में जिला कलक्टर ने आसींद एसडीएम को रिलीव कर बदनोर एसडीएम शर्मा को दी अतिरिक्त जिम्मेदारी एवं इस प्रकरण में तहसीलदार एवं पटवारी को जिला कलक्टर द्वारा चार्जशीट दी गई है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को पुराने चल रहे अवैध खनन के खिलाफ दर्ज मुकदमें एवं बुधवार को हुई घटना के खिलाफ  मुकदमे में आरोपियों पर शीघ्राति शीघ्र कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।