डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम वार्ड क्र.-19 विकास नगर के नव दुर्गा सेवा समिति को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा जसगान हेतु वाद्य यंत्र किया गया भेंट......




07अगस्त,/रायपुर संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा विधानसभा के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम वार्ड के नव दुर्गा सेवा समिति को जसगान हेतु वाद्य यंत्र भेंट किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा विधायक महोदय के समक्ष वाद्य यंत्र की मांग रखी गई थी जिस पर विधायक विकास उपाध्याय के अनुपस्थिति में उनके निर्देशानुसार प्रतिनिधियों के माध्यम से समिति की महिलाओं को वाद्य यंत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर पार्षद मंजु वारेंद्र साहू उपस्थित थे।