26 दिसंबर को जगदलपुर आएंगे जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी - नवनीत चांद

26 दिसंबर को जगदलपुर आएंगे जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी - नवनीत चांद

विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा करेंगे पत्रकार वार्ता

 जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित जोगी 26 दिसंबर को जगदलपुर दौरे में रहेंगे। 

इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे एवं 27 तारीख को वे पुनःरायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

श्री अमित जोगी 12:00 बजे दोपहर को रायपुर से जगदलपुर दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां शाम 4:00 बजे स्वागत एवं क्रिसमस रैली कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे एवं पांच से 6:00 पार्टी कार्यकर्ताओं से रेस्ट हाउस में चर्चा करेंगे। इसी तरह 8:00 बजे शैख़ तैयब के विवाह कार्यक्रम द फार्म हाउस में शामिल होंगे।  

विश्राम पश्चात 27 दिसम्बर को  9:00 बजे मां दंतेश्वरी का दर्शन करेंगे 10:30 बजे रेस्ट हाउस मे पत्रकार वार्ता में शामिल होंगे इसके पश्चात दोपहर को जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए  रवाना होंगे जहां से वे 1:00 बजे  वे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।