आज भी हम 40 के 40 एक साथ हैं कहां संजय गांधी वार्ड के प्रभावित ने अपनी पहचान छुपाकर कुछ लोग हमें तोड़ने की कोशिश ना करें- 40 पीड़ित परिवार




आज संजय गांधी वार्ड के 40 पीड़ित परिवार को एक प्रतिनिधिमंडल एसपी महोदय से मुलाकात कर अपनी पूरी व्यथा बताई एसपी साहब को उन्होंने शपथ पत्र की कॉपी भी सौंपी, और उन्होंने मई-जून 2020 से अब तक की पूरी घटना का वृतांत रखा !
जगदलपुर। पीड़ित महिलाओं के आंखों से आंसू छलक गए पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी बात रखते हुए सुभद्रा तांडी ने कहा कि वर्तमान में हम जहां रहते हैं वहां दरवाजा भी नहीं है, हमने अपने घर की आस को लेकर लोगों के घरों में बर्तन धोकर पैसे जमा कर, पार्षद महोदय को दिए, आज वही पार्षद,- पार्षद के पति और पार्षद के परिवार के लोग हमें जान से मारने की, वार्ड से निकालने की, किसी भी प्रकार की कार्य नहीं करने की धमकी दे रहे हैं, हमारे साथ तरह-तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं ! हमें पुलिस से संरक्षण की आवश्यकता है हमारे ऊपर किसी भी प्रकार का आपराधिक हमला भी हो सकता है,
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी की बातों को बहुत ही गंभीरता से सुना और सभी को आश्वस्त कर सब के आंसुओं को पोछने की बात कर सबके साथ में न्याय होने का आश्वासन दिया !
पीड़ितों ने कहा कि हमारे 40 के 40 पीड़ित सदस्य एक साथ हैं हम में से एक भी कोई नहीं हटा है सभी न्याय के लिए आपके पास आए हैं मीडिया को गलत जानकारी देकर हम लोगों को तोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है जांच और रिपोर्ट में जितनी देरी होगी हमें हर तरह से परेशान किया जाएगा पुलिस अधीक्षक में सभी का आस्वस्थ कर न्याय होगा यह कहा
प्रतिनिधिमंडल में झरना बघेल सुभद्रा टांडी बाल मति बघेल, शिखा शाह राजकुमारी हरिजन अंदर जाकर मिले बाकी सब बाहर थे।
सारे ऑडियो वीडियो वायरल है,पार्षद भ्रष्टाचार की कहानी चीख चीख कर खुद बयां कर रही है ! गरीबों का दर्द सुनने की बजाय महापौर अपनी भ्रष्ट पार्षद के साथ खड़ी है ! महापौर को स्पष्ट पता है कि प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सेंट्रल गवर्नमेंट की ज़मीन पर बसे लोगों पर लागू नहीं है तो फिर यह उन्हें दो साल तक किस बात की दिलासा, उन्हें और अपनी पार्षद को दिलाती रही है ! कांग्रेस के नेता,कुछ लोगों को प्रायोजित कर ,जिसमें उसके स्वयं के रिश्तेदार और कुछेक वार्डवासी तथा दूसरे वार्ड के लोगों को बुलाकर कूट रचना में लग गई है! 40-45 लोग जो ठगे गए हैं वो आज भी न्याय की राह देख रहे हैं !कांग्रेस ने पता नहीं कौन से 22 लोग भ्रष्ट पार्षद के समर्थन में खड़े कर दिए हैं !छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही है ! इससे यह बिलकुल स्पष्ट है कि लाखों के इस घालमेल में पार्षद सहित महापौर और अन्य बड़े नेता भी शामिल है ! भारतीय जनता पार्टी इन पीड़ितों की लड़ाई ,उनके साथ मिलकर लड़ेगी ! आंदोलन करेंगे ,न्याय दिलवायेंगे और जनता के समक्ष इनकी पोल खोलेंगे !