दोरनापाल का 4 वर्ष का बच्चा विजयवाडा में हुआ गुम युवा कांग्रेस की मेहनत से मिला बच्चा परिजनों ने जताया आभार




सुकमा - जिले के दोरनापाल के निवासी बाबूलाल दुर्गा जिनका 4 वर्ष बच्चा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा बस स्टैंड में खो गया जिसके बाद काफी मशक्कत करने के बाद भी वह बच्चे की पतासाजी नही कर पाए जिसके बाद इस मामले की खबर सोसल मीडिया में वायरल किया गया और सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय ने देख कर तत्काल बच्चे के परिजनों से सम्पर्क किया और उनकी मदद करने तत्काल पूरी जानकारी ली
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव की मेहनत रंग लाई
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने खोए हुए 4 वर्ष के बच्चे को खोजने के लिए अपने राष्ट्रीय महासचिव संतोष कोलकुंडा से सम्पर्क किया जिसके पश्चात उनके माध्यम से आंध्र प्रदेश के राजीव रतन जो कि आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी को सूचना दी गई और सभी ने मिलकर खोजबीन शुरू किया गया और एक दिन के भीतर उस बच्चे को ढूंढ लिया गया और सभी के प्रयास से खोया हुआ बच्चा अपने परिजनों से मिल पाया
कांग्रेस व युवा कांग्रेस दोरनापाल उत्कल समाज व परिजनों ने जताया आभार
गुम हुए 4 वर्ष के बच्चे को ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव दुर्गेश राय राष्ट्रीय महासचिव संतोष कोलकुंडा व आंध्र प्रदेश के राजीव रतन का आभार उत्कल समाज दोरनापाल व परिजनों ने जताया कहा दूसरे प्रदेश में हमारे बच्चे के खो जाने के बाद हम काफी घबरा गए थे लेकिन कांग्रेस व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी हमारे लिए फरिस्ते की तरह आये और हमारे बच्चे को खोजकर हमारे सुपुर्द किया इसके लिए हम तह उम्र उनके आभारी रहेंगे