CG:भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेमेतरा के सिग्नल चौक पुराना बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका

CG:भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेमेतरा के सिग्नल चौक पुराना बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहु के निर्देशानुसार भाजयुमो के नेतृत्व मे युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पत्थलगांव में घटित हुई हृदयविदारक घटना के विरोध मे बेमेतरा मुख्या

लय में रविवार की शाम सिग्नल चौक पुराना बस स्टैंड के समीप प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया ।

बता दे कि पत्थलगांव में गांजा तस्करों ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को कार से कुचल दिया। इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेमेतरा के सिग्नल चौक पुराना बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजयुमो ने आरोप लगाया कि घटना से संदेह है कि कांग्रेस की सरकार की सह पर तस्कर धड़ल्ले से तस्करी में लगे हुए हैं। इसका परिणाम पत्थलगांव की घटना के रूप में सामने आया है। भाजयुमो ने मतक के स्वजन को एक करोड़ और गायलों को 50-50 लाख रुपये देने की मांग की।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय बेमेतरा में भूपेश बघेल का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर सरकार को जमकर कोसा गया, उसके खिलाफ नारेबाजी की गई। सरकार के रवैये को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। 

कार्यक्रम में प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिक निशा चौबे,मंडल अध्यक्ष भाजपा शहर मोंटी साहू, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष तारण राजपूत, योगेश वर्मा, मंत्री लालू साहू, धर्मराज खंडे, भोज सिन्हा, संदीप यादव, निखिल साहू, तकेश्वर सोनी, गजेंद्र वर्मा, जितेंद्र साहू, सोनू पटेल, महेश्वर साहू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

ज्ञात हो है कि पत्थलगांव की घटना को लेकर प्रदेश भर में विरोध का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा इसे मुद्दा बनाकर राज्य सरकार को आड़े हाथ ले रही है। जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। मृतक के स्वजन को एक करोड़ रुपये और घायलों को 50-50 लाख रुपये देने की मांग की जा रही है।