ब्रेकिंग न्यूज़: दाऊ उत्तमसाव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में महिला दिवस पर आयोजन........राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईक्यूएसी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन........

ब्रेकिंग न्यूज़: दाऊ उत्तमसाव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में महिला दिवस पर आयोजन........राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईक्यूएसी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन........
08/मार्च/2022 दुर्ग:दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईक्यूएसी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्षिक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे और कुछ विद्यार्थियों ने गायन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक ने भारत की "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता" की परंपरा को वैश्विक स्तर पर महिला सशक्तिकरण के मार्ग को रोशनी दिखाने वाला बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अम्बरीष त्रिपाठी ने वैश्विक पुनर्निर्माण में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया। इस अवसर पर वार्षिक साहित्यिक-सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संगीता मैहुरिया ने किया एवं कार्यक्रम अधिकारी एन एस एक्का ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. नीलम, जागृति, ममिता, मुकेश , करीम ख़ान आदि प्राध्यापकों के साथ ही हितेंद्र, राकेश, एवं समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे...!! *अध्यक्ष-* *योगिता चंद्राकर* विधायक प्रतिनिधि- *युगल किशोर साहू* दाऊ उत्तम साव महाविद्यालय मचांदुर