बस्तर मे मिना बाजार को लेकर, मचा बबाल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, प्रशासनिक अनुमति पर पूछे सुरक्षा से जुड़े 6 सवाल, स्थल परिवर्तन को लेकर कलेक्टर कमिश्नर से करेंगे चर्चा - नवनीत चाँद




बस्तर मे मिना बाजार को लेकर, मचा बबाल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, प्रशासनिक अनुमति पर पूछे सुरक्षा से जुड़े 6 सवाल, स्थल परिवर्तन को लेकर कलेक्टर कमिश्नर से करेंगे चर्चा - नवनीत चाँद
जगदलपुर : बस्तर दशहरा, नवरात्रि जैसे धार्मिक आयोजन के स्थल के समीप, जहां हजारों लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावनाओं के बीच,सुरक्षा मापदंडों को दरकिनार कर प्रशासन द्वारा मीना बाजार को दिया अनुमति गैर वाजिब, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कलेक्टर -कमिश्नर से चर्चा कर ज्ञापन सौपा, वर्तमान स्थल की अनुमति को निरस्त करवाने एवं अन्य सुरक्षित स्थल पर मीना बाजार शिफ्ट करवाने की रखेगी मांग।
कुछ सवाल, राज्य सरकार, निगम सरकार , निगम -जिला प्रशासन से पूछने जरूरी है :
(1) देश के उत्तर प्रदेश में हुई हाथरस मे सतसंघ मे की घटना मे 121 लोगो की मृत्यु के पश्चात, प्रत्येक राज्य सरकारों के द्वारा,एस ओ पी जारी किया गया था!जिस के तहत,किसी भी बंद स्थल मे सभा या बाजार के संचालन की अनुमति हेतु, बाजार स्थल का फूल ले-आउट, प्रवेश -निकासी के कई द्वार, दुकानों की संख्या, बाजार मे संचालित आइटम का नाम, प्रति घटे एक साथ बाजार स्थल मे लोगो के घूमने की क्षमता, पार्किंग, ग्रीन कोरिडोर,कार्यक्रम से संबंधित विभागों में समन्वय, जिला प्रशासनिक समिति का स्थल निरीक्षण,एवं किसी भी प्रकार की घटना- दुर्घटना का आकलन रिपोर्ट,जैसे कई सुरक्षा के मापदंड के अंतर्गत दस्तावेज जमा करना अनिवार्य , तो फिर मीना बाजार संचालक को अनिवार्य दस्तावेज जमा न करने पर भी प्रशासनिक अनुमति क्यों ?
बस्तर निगम -जिला प्रशासन द्वारा,राज्य के अन्य जिलों जैसे रायगढ़, कुनकुरी प्रशासन द्वारा सरकारी मैदाने में, मीना बाजार की अनुमति दे, लाखों रुपए का राजस्व, शासन के पास जमा करवा जा रहा हो, तो ऐसे मे बस्तर जिले में, सुरक्षित सरकारी मैदान होने के पश्चात भी, दशहरा स्थल के समक्ष भारी भीड़ और सिंगल सड़क के चलते भारी यातायात दबाव के बीच, प्रशासनिक स्वीकृति के सुरक्षा मापदंड विहीन निजी स्थल पर मीना बाजार की अनुमति वर्षों से देना सवालों के घेरे मे ?
मीना बाजार पूर्णता व्यवसायिक प्रयोजन, बस्तर दशहरा के प्रथा या धार्मिक आयोजन न कोई अंग, ना दशहरा समिति को आयोजन हेतु कोई आर्थिक लाभ, तो लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा से समझौता क्यू ?
राज्य के अन्य जिलों में, संचालित मीना बाजार में प्रवेश गेट निशुल्क, तो अनुसूचित जनजाति क्षेत्र एवं बस्तर दशहरा को देखते हुए, मीना बाजार संचालक का प्रवेश राशि वसूलना गैर वाजिब
मौत का कुंआ बस्तर संभाग के कांकेर जिले में प्रतिबंध है! तो बस्तर जिले में अनुमति क्यू ?
इस मांग को लेकर जनता कांग्रेस संभागीय अध्यक्ष नवनीत चाँद कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेंगे, मिना बाजार के सुरक्षित स्थल परिवर्तन की रखेंगे मांग।