प्रभारी मंत्री श्री लखमा 12 जून को नगरी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के प्रवास पर रहेंगे...!




धमतरी 11 जून 2021/ प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा शनिवार 12 जून को जिले के नगरी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के प्रवास पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे शनिवार 12 जून को जल संसाधन विभाग के गंगरेल स्थित शासकीय विश्राम गृह से सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव के निवास पहुंचेंगे, जहां से अपरान्ह 12.45 बजे ग्राम हरदीभाठा पहुंचकर आदिवासी सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद केबिनेट मंत्री श्री लखमा दोपहर 1.15 बजे ग्राम अमाली पहुंचेंगे जहां पर सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। तदुपरांत दोपहर 1.45 बजे ग्राम फरसियां पहुंचेंगे जहां पर विख्यात महामाया मंदिर में अहाता निर्माण का भूमिपूजन करके सिहावा विधायक निवास के लिए दोपहर दो बजे प्रस्थान करेंगे।