थाना नारी कुरुद,जिला धमतरी मे धार्मिक स्थल चर्च के अंदर बजरंग दल धार्मिक संघठन के सदस्यों द्वारा धार्मिक किताबो व वास्तवो को तोड़ फोड़ कर धार्मिक संवेदन शीलता को चोंट पहुंचाने का गैर कानूनी कार्य किया गया हो कार्यवाही नहीं तो करेंगे धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी

थाना नारी कुरुद,जिला धमतरी मे धार्मिक स्थल चर्च के अंदर बजरंग दल धार्मिक संघठन के सदस्यों द्वारा धार्मिक किताबो व वास्तवो को तोड़ फोड़ कर धार्मिक संवेदन शीलता को चोंट पहुंचाने का गैर कानूनी कार्य किया गया हो कार्यवाही नहीं तो करेंगे धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी
थाना नारी कुरुद,जिला धमतरी मे धार्मिक स्थल चर्च के अंदर बजरंग दल धार्मिक संघठन के सदस्यों द्वारा धार्मिक किताबो व वास्तवो को तोड़ फोड़ कर धार्मिक संवेदन शीलता को चोंट पहुंचाने का गैर कानूनी कार्य किया गया हो कार्यवाही नहीं तो करेंगे धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी

थाना नारी कुरुद,जिला धमतरी मे धार्मिक स्थल चर्च के अंदर बजरंग दल धार्मिक संघठन के सदस्यों द्वारा धार्मिक किताबो व वास्तवो को तोड़ फोड़ कर धार्मिक संवेदन शीलता को चोंट पहुंचाने का गैर कानूनी कार्य किया गया हो कार्यवाही नहीं तो करेंगे धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व आम आदमी पार्टी के जगदलपुर विधानसभा विधायक प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है कि नारी कुरुद जिला धमतरी, थाना कुरुद अंतर्गत भाई महेश सोनकर रविवार को अपने लोगो के साथ चर्च मे पूजा प्रार्थना कर रहें थे जहां महिला बच्चे पुरुष सभी शामिल रहें है, तभी उसी वक्त बजरंगदल के सदस्यों द्वारा सीधे चर्च अंदर घुसकर सारी हदे पार करके कानून को हाथ मे लेके वहां के सदस्यों को जबरन उनका धार्मिक स्वतंत्रता मौलिक अधिकारो का हत्या करते हुवे, चर्च मे रखें धार्मिक सामग्री के साथ छेड छाड कर तोड़फोड़ करके फेंका गया, और धार्मिक नारे बाजी करके पादरी यानी पास्टर पास्टर मुर्दाबाद के नारे लगाकर सभी डराते हुवे यह गैर कानूनी कृत्य किया गया जो बिलकुल भी बर्दाश्त योग्य नहीं है !

भवानी ने कहा है कि हमारे संविधान मे सभी वर्गो को एक समान माना है! और जो कोई भी किसी धर्म का अपमान करेगा और धार्मिक संवेदन शीलता को चोंट पहुंचाऐगा तो उसे आई. पी. सी कि धारा 295 के अंतर्गत सजा का प्रावधान है, मामले मे जिम्मेदार थाना प्रभारी नियमानुसार कार्यवाही नहीं करें तो पीड़ित के साथ करूँगा धरना प्रदर्शन जाऊँगा कोर्ट लेकिन संविधान मे मिले अधिकारो का हत्या बिलकुल बर्दास्त नहीं !

भवानी ने कहा है कि धमतरी पोलिस तत्काल विडियो सबूत के आधार पर चेहरा पहचान कर कानून हाथ मे लेने वाले लोगो पर कार्यवाही कर रखें संवीधान का मान,और इसी संविधान के प्रावधान अनुसार केंद्र व राज्य कि सरकार का भी जिम्मेदारी है ऐसे कृत्य करने वालों पर कार्यवाही कर धार्मिक संवेदन शीलता का अपमान करने वालों पर रोक लगा सकें कानून भी ताकतवर बना रहें !