CG BEMETARA:धान उपार्जन उपकेन्द्र चक्रवाय का उद्घाटन आज... तीन गांव के किसान यहाँ बेच सकेंगे अपना धान...आदेश के तीसरे दिन ही खुल रहा है धान खरीदी केन्द्र....बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर क्षेत्र के किसानों को संसदीय सचिव बंजारे का तोहफ़ा

CG BEMETARA:धान उपार्जन उपकेन्द्र चक्रवाय का उद्घाटन आज... तीन गांव के किसान यहाँ बेच सकेंगे अपना धान...आदेश के तीसरे दिन ही खुल रहा है धान खरीदी केन्द्र....बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर क्षेत्र के किसानों को संसदीय सचिव बंजारे का तोहफ़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(नवागढ):संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने क्षेत्र के किसानों को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर चक्रवाय उप धान उपार्जन केंद्र के रूप मे एक और तोहफ़ा दिया है.  विधानसभा क्षेत्र नवागढ के 43 वे धान उपार्जन केंद्र का उद्घाटन आज संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के हाथों संपन्न होने जा रहा है.यह उप केंद्र धान उपार्जन केन्द्र मारो का उप केंद्र होगा किसानों को धान खरीदी में सुविधा देने हेतु संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे पिछले वर्ष से प्रयासरत हैं, जिसके तहत उन्होंने पिछले वर्ष 17 धान उपार्जन केंद्र खुलवाएं ,और इस वर्ष उन्होंने बिटकुली ,गनियारी, में भी धान उपार्जन केंद्र खुलवाया है. चक्रवाय में आज प्रारंभ होने जा रहा धान उपार्जन केंद्र नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र का 43 वा धान  उपार्जन केंद्र होगा चक्रवाय उप धान उपार्जन केंद्र अंतर्गत चक्रवाय, भिलोनी ,झूलना 3 गांव के किसान अपना धान बेच पाएंगे चक्रवाय धान उपार्जन केंद्र का,शुभारंभ रविवार 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे  होने जा रहा है.  उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे होंगे, अध्यक्षता रितेश शर्मा जनपद उपाध्यक्ष नवागढ़ करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झम्मन बघेल ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नांदघाट के अध्यक्ष सुशील साहू ,सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र साहू, जनपद सदस्य भोजराम यादव, जिला महामंत्री विजय यादव, प्रमोद शर्मा ,लाला कटारे ,झूलना सरपंच उमेश रात्रे, भिलौनी  सरपंच श्रीमती कुमारी बाई करमाकर व चक्रवाय सरपंच मेघनाथ डेहरिया होंगे ।.ज्ञात हो कि इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अवर सचिव अमितोष जान ने 17 दिसंबर को आदेश जारी किया है.कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने धान  उपार्जन केंद्र चक्रवाय को तुरंत ही प्रारंभ करने की पहल की ,जिसके तहत आदेश के तीसरे दिन ही धान उपार्जन केंद्र चक्रवाय का शुभारंभ होने जा रहा है . 

तैयारी के लिए मिला केवल एक दिन
 17 दिसंबर को सायंकाल इस संबंध में अवर सचिव का पत्र प्राप्त हुआ .18 दिसंबर को संसदीय सचिव एक्टिव हुए और उन्होंने कृषक हित को ध्यान में रखते हुए 19 दिसंबर को ही चक्रवाय धान उपार्जन केंद्र को प्रारंभ करने के संबंध में कदम उठाए.