CG:बेमेतरा जिला में शैक्षणिक ब्यवस्था के नाम पर की जा रही है राजनीतिक तुष्टीकरण*

CG:बेमेतरा जिला में शैक्षणिक ब्यवस्था के नाम पर की जा रही है राजनीतिक तुष्टीकरण*

राजनीतिक और प्रशासनिक कृपा से सहा शिक्षक एल बी हेमलाल साहू बार बार हो रहा ब्यवस्था*

*ब्यवस्था का कोई नियम नही फिर भी बेमेतरा जिले मे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा थोक के भाव मे किया जाता रहा है ब्यवस्था*

*जिला शिक्षा अधिकारी के प्रशासनिक अक्षमता से कार्यालय मे प्रमाणित शिकायत के बाद भी फर्जी शिक्षकों को भी मिल रहा सरंक्षण*

*जिला शिक्षा अधिकारी का संबंधित विषयों पर मीडिया को दिए कथन राजनीतिक वक्तव्यों की तरह*

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा के आदेश क्रमांक 687 जप शिक साजा दिनांक 07 जुलाई 2008 के अंतर्गत हेमलाल साहू शिक वर्ग 03 के रूप मे पूर्व माध्यमिक शाला घोटवानी विकासखंड साजा में हुवा था दिनांक 12 जुलाई 2013 को जनपद पंचायत साजा द्वारा सामान्य प्रशासन के अनुमोदन उपरांत हेमलाल साहू का ब्यवस्था हाई स्कूल बीजा के लिए कर दिया गया था यहां यह बताना लाजिमी होगा कि जिन स्कूलों में शिक्षकों के आभाव के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा हो उस स्थिति में प्रशासनिन ब्यवस्था के अंतर्गत अध्यापन  कार्य प्रभावित न हो के चलते अस्थाई रूप से अध्यापन ब्यवस्था किये जाने के प्रावधान का प्रशासन के पास विषेशाधिकार रहता है लेकिन बेमेतरा जिले में इस विषेशाधिकार का जम कर दुरुपयोग हो रहा है ये बाते हेमलाल साहू के मामले में देखी जा सकती है जिसमे 2013 से लेकर 2021 लगातार 08 वर्ष ब्यवस्था के अंतर्गत हेमलाल साहू एक ही स्कूल में टिका रहा अब इसे  बड़ी प्रशासनिक लापरवाही कहा जाए कि कृपा ये जिला शिक्षा अधिकारी ही बता पाएंगे बीजा के ग्रामीणों को शिक्षक की लापरवाही एवं समय पर स्कुल नही आना और पढाई लिखाई में भी ध्यान नही दिया जा रहा था यहां सब  अब्यवस्था की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने 11 नवम्बर 2021 को तत्काल मूल शाला के लिए कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किए प्राचार्य बीजा द्वारा शिक्षक हेमलाल साहू को तत्काल रिलीव भी कर दिया गया विभागीय सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार शिक्षक हेमलाल साहू को पुनः हाई स्कूल बीजा में वापस पदस्थ करने की तैयारी की जा रही है अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या डीईओ स्वंय के जारी आदेश को किन नियमो या प्रावधानों के तहत संशोधन या निरस्त करते है या नियमो को ताक पर रखकर  राजनीतिक तुष्टीकरण करते है

डीईओ कार्यालय बेमेतरा की प्रशासनिक लचरता देखनी हो तो नारद सिंह राजपूत सेवा निवृत्त शिक्षक कोहकाबोड़ के द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को भुनेश्वर शुक्ला और संगीता शुक्ला द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र से नौकरी करने की प्रमाणित शिकायत की गई थी जो 13 माह बाद भी जांच कर कार्यवाही करना तो दूर 20 किलोमीटर दूर सीईओ नवागढ़ जनपद को नियुक्ति से संबंधित अभिलेखों की जानकारी के लिए एक कार्यालयीन पत्र भी नही लिख पाया ऐसे कई फर्जी शिक्षकों के  प्रमाणित शिकायत पत्रों को डीईओ कार्यालय बेमेतरा द्वारा दबाए बैठा है ऐसी लचर ब्यवस्था के चलते बेमेतरा जिले में  सैकड़ो की तादात में कार्य कर रहे  फर्जी शिक्षकों का हौसला बुलंद है