NAGRI : 12 नवंबर को दुगली में होगी राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता..शुभारंभ के अवसर पर छ.ग.के लोकगायिका ओजस्वी आरु साहू देगें सुमधुर प्रस्तुति..

NAGRI : 12 नवंबर को दुगली में होगी राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता..शुभारंभ के अवसर पर छ.ग.के लोकगायिका ओजस्वी आरु साहू देगें सुमधुर प्रस्तुति..

दुगली

धमतरी जिले के राजीव ग्राम दुगली में माता अंगार मोती की फूल मंड़ाई देवमिलन पर्व के दौरान 12 नवंबर को छ.ग.लोककला संस्कृति महोत्सव हमर चिन्हारी कार्यक्रम के तहत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।रात्रि में आयोजक परिवार व्दारा सम्मान कार्यक्रम के तहत शहीद निर्मल सिंह नेताम के परिजनों का सम्मान किया जाएगा,सेवानिवृत सैनिक बसंत कुमार सोरी का सम्मान,स्वर कोकिला ओजस्वी आरू साहू का सम्मान,राज्य अलंकरण प्राप्त रूपराय नेताम का सम्मान,वनाँचल क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान,क्षेत्र के वयोवृद्ध का सम्मान,स्वच्छता के क्षेत्र में ग्रीन आर्मी समुह का सम्मान,जय गढ़िया बाबा आदिवासी लोक नर्तक दल गुडरापारा का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है।उसके उपरांत छ.ग.लोककला संस्कृति, परंपरा,धार्मिक,देशभक्ति तहत राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन होगा।इस दौरान प्रतियोगिता में सामुहिक डाँस में प्रथम टीम को 12000,व्दितिय को 8000,तृतीय को 5000,चतुर्थ को 2000 और षष्टम से नवम् तक प्रत्येक विजेता टीम को 1000,युगल डाँस में प्रथम को 5000,व्दितीय को 3000,तृतीय को 2000,चतुर्थ को 1000,एकल नृत्य पर प्रथम को 3000,व्दितीय को 2000,तृतीय 1000,चतुर्थ को 700 नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रथम प्रतिभागियों को प्रतिक चिन्ह भेंट किया जाएगा उक्त जानकारी माता अंगार मोती लोककला संस्कृति विचार मंच राजीव नगर दुगली के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव ने दी है।