माल गाड़ी हुई बे पटरी,कोई जनहानि नही,रेल यातायात हुआ बाधित,सुधार कार्य मे जुटा प्रबंधन........

माल गाड़ी हुई बे पटरी,कोई जनहानि नही,रेल यातायात हुआ बाधित,सुधार कार्य मे जुटा प्रबंधन........

 

नयाभारत  कोरबा 06फरवरी2022 कोरबा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कोरबा रेलवे स्टेशन के समीप वेस्ट केबिन के पास एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँच रेल अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि फर्स्ट ट्राली डिरेलमेंट होने का आखरी कारण क्या है।सुखद बात ये रही कि इस दुर्घटना के बाद अब तक कोई जनहानि की खब सामने नही आई है। मालगाड़ी बेपटरी के बाद से रेल्वे का यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा यातायात को शुरू करने के दिशा में प्रयास जारी है।