बस्तर जोन लेवल योग प्रतियोगिता में 110 खिलाड़ियों ने लिया भाग..2-3 अक्टूबर को जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता

बस्तर जोन लेवल योग प्रतियोगिता में 110 खिलाड़ियों ने लिया भाग..2-3 अक्टूबर को जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता

सुकमा 29 सितम्बर 2021/ योग जीवन व समाज तथा कैरियर के लिए महत्वपूर्ण है। नियमित योग आपको केवल स्वस्थ्य ही नहीं बनाता बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। यह बातें आज शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित बस्तर जोन लेवल योग प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर प्रतिभागियों से कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने कही। जिला मुख्यालय सुकमा में शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत बस्तर जोन लेवल योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें नारायणपुर, कोण्डागांव, जगदलपुर, सुकमा, कांकेर और बीजापुर के लगभग 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 इस आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर जगदलपुर में आयोजित योग प्रतियोगिता में चयन का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर योग आयोग के अध्यक्ष श्री राजेश नारा, बिजापुर के जिला खेल अधिकारी डी सुव्वैया व सभी जिले के योग शिक्षक उपस्थित थे।

 जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद ने 2 और 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शालाओं के प्राचार्य को अपने शाला के सभी प्रतिभाशाली बच्चों को शामिल करने कहा।