CG:दुर्ग की सुनंदा देवी पारख का 108 की तपस्या पर भक्ती, वरघोड़ा, पारणा संपन्न,सुप्रसिद्ध गायक विक्की डी पारेख मुंबई ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए

CG:दुर्ग की सुनंदा देवी पारख का 108 की तपस्या पर भक्ती, वरघोड़ा, पारणा संपन्न,सुप्रसिद्ध गायक विक्की डी पारेख मुंबई ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए

संजूजैन:7000885784
दुर्ग: दुर्ग की पावन धरा पर जैन समाज की श्रीमती सुनंदा देवी पारख द्वारा 108 की कठिन तपस्या कर पूरे जैन समाज का नाम ऊंचा किया । उनके इस तपस्या के अवसर पर शनिवार की रात्रि सुप्रसिद्ध गायक विक्की डी पारेख मुंबई ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए । 

रविवार की सुबह भव्य वरघोड़ा निकली । दोपहर 12:00 बजे पारणा का कार्यक्रम संपन्न होगा । इस अवसर पर दुर्ग समाज के अलावा छत्तीसगढ़ एवं दूसरे प्रदेशों से भी जैन श्रावक श्राविका उपस्थित थे । भक्ति, पारणा महोत्सव बांधा तालाब ग्राउंड में आयोजित की गई ।

उल्लेखनीय है कि दुर्ग समाज के अलावा छत्तीसगढ़ में श्रीमती सुनंदा देवी पारख की तपस्या हर वर्ष दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी के साथ तप, तपस्या,ध्यान में पूरा समय व्यतीत करने का क्रम जारी है । उन्होंने इसके पूर्व भी बड़ी संख्या में उपवास, एकासना, ब्यासना सहित कई तपस्या करती आ रही है ।

ज्ञात हो कि साजा के समीप शिकारी बीजा के मदन लाल जी छाजेड कि बेटी श्रीमति सुनंदा देवी पारख