हजरत बाबा जामाशाह के दरगाह में 8 व 9 जून को सालाना उर्स का आयोजन
On 8th and 9th June in the Dargah of Hazrat Baba Jamashah. Annual Urs organized
लखनपुर - कई वर्षों से लखनपुर क्षेत्र के ग्राम बंधा जुनाडीह स्थित हजरत बाबा जामाशाह दरगाह में उर्स का आयोजन किया जाता है।आपसी प्रेम भाईचारे तथा सौहार्द को बढ़ावा देने के नजरिए से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बंधा जूनाडीह स्थित हज़रत बाबा जामाशाह रह0 अलै0 के मजार शरीफ में सालाना उर्स का अयोजन 8 एवं 9 जून 2024 को किया गया है। उर्स कमेटी से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जून को लखनपुर जामा मस्जिद से 4 बजे चादर पोशी नगर के विभिन्न मार्ग से होते हुए मजार शरीफ पहुंचेगी जहां बाबा जामाशाह के दरगाह में मिलाद शरीफ और कार्यक्रम रखा गया है। 9 जून को कव्वाली की प्रस्तुति बाहर से आये मशहूर फनकार कव्वाला करिश्मा ताज एवं कव्वाल हबीब अजमेरी के द्वारा पेश की जाएगी। लखनपुर में कव्वाली उर्स कराये जाने की रिवायत काफी पुरानी रही है।कव्वाली प्रोग्राम के लिए कमेटी गठित किया गया है।

01 - 9 जुन को दिन रविवार कव्वाल हबीब अजमेरी

02 - 9 जुन को दिन रविवार कव्वाला करिश्मा ताज
