पिरमल फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस के अवसर पर "वाचन उत्सव"का आयोजन किया गया,काजल फटिंग ने रीड अलोंग ऐप के महत्व बच्चों और उनके पालकों को बताया

पिरमल फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस के अवसर पर
पिरमल फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस के अवसर पर "वाचन उत्सव"का आयोजन किया गया,काजल फटिंग ने रीड अलोंग ऐप के महत्व बच्चों और उनके पालकों को बताया

सुकमा - आज 14 नवंबर "बाल दिवस" के अवसर सुकमा जिले के विकासखंड छिंदगढ़ के सभी स्कूलों में छात्र / छात्राओ की भाषाई दक्षताओ में हेतु और बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा स्तर में सुधार हेतु बाल दिवस के अवसर पर वाचन उत्सव"का आयोजन किया गया|जिसमे प्राथमिक शालाओँ के सभी स्कूल में बाल दिवस मनाकर रीड अलोंग ऐप के माध्यम से छात्र -छात्राओ ने कहानी का वाचन किया गया| जिसके दौरान गुब्बारा फोड़, उल्टा-पुल्टा, पढ़ो फटाफट जैसे खेल छात्रों को खिलवाएं गए।

काजल फटिंग द्वारा पालक सभा का आयोजन कर रीड अलोंग ऐप महत्व बच्चों और पालकों को बताया

साथ सभी स्कूलों में पालक सभा का आयोजन किया गया जिसके दौरान रीड अलोंग ऐप का महत्व बताकर बच्चो के शिक्षा और उनके उज्वल भविष्य में यह किस तरह उपयोग करता है बताया यह गया और घर मे बच्चों की शिक्षा में किस तरह यह सहयोग कर सखता है इसकी माहिती सभी पालकों के साथ स्कूल के शिक्षकों के माध्यम से एवं पिरमल फाउंडेशन आयोग से काजल फटिंग के माध्यम से यह माहिती सभी पालकों के साथ साझा की गयी|