CG:बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के लावातरा हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक भुवन लाल साहू का उत्तरप्रदेश में हुआ सम्मान... अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली द्वारा 9 अप्रैल को माथुर वैश्य सभागार आगरा , उत्तरप्रदेश में प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया..श्री साहु शिक्षक देवरबीजा के निवासी

CG:बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के लावातरा हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक भुवन लाल साहू का उत्तरप्रदेश में हुआ सम्मान... अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली द्वारा 9 अप्रैल को माथुर वैश्य सभागार आगरा , उत्तरप्रदेश में प्रतिभा अलंकरण  समारोह का आयोजन किया गया..श्री साहु शिक्षक देवरबीजा के निवासी
CG:बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के लावातरा हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक भुवन लाल साहू का उत्तरप्रदेश में हुआ सम्मान... अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली द्वारा 9 अप्रैल को माथुर वैश्य सभागार आगरा , उत्तरप्रदेश में प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया..श्री साहु शिक्षक देवरबीजा के निवासी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लावातरा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता शिक्षक भुवन लाल साहु जो पुरे बेमेतरा जिले के नाम रोशन किये है भुवन लाल साहु जो देवरबीजा के निवासी हैं

बता दे की अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली द्वारा 9 अप्रैल को माथुर वैश्य सभागार आगरा ,उत्तरप्रदेश में प्रतिभा अलंकरण  समारोह का आयोजन किया गया जिसमें  पूरे भारतभर से साहित्य,शिक्षा,कला संगीत , पत्रकारिता,समाज सेवा  एवं शोध आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 85 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया   इस अलंकरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले का नाम रोशन करने वाले बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा में पदस्थ व्याख्याता श् भुवन लाल साहू का  शाल , प्रतीक चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। शिक्षक भुवन लाल साहू की शिक्षा ही नहीं लेखन में भी रुचि है । इस अवसर पर " अस्तित्व की तलाश में नारी" नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया ,जिसमें शिक्षक श्री साहू जी की दो कविताएं भी शामिल है, जिसके लिए इन्हें प्रकाशन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।   इनके इन्हीं बहुमुखी विशिष्ट कार्यों के लिए आगरा में इन्हे "साहित्य मंथन नव प्रतिभा सम्मान 2022 " से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपना यह सम्मान अपनी जन्मभूमि देवभूमि ग्राम देवरबीजा और अपनी कर्मभूमि लावातरा को समर्पित की है।

इनके सम्मानित होने पर  उनके विद्यालय लावातरा के शिक्षक  - शिक्षिकाओं ,   बेरला विकासखंड सहित बेमेतरा जिला के शिक्षक - शिक्षिकाओं, उनकी जन्मभूमि देवरबीजा के वरिष्ठजनों, सामाजिक प्रबुद्धजनों एवम्  उनके ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अध्ययन करने वाले छ. ग. के विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।