CG:बेमेतरा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह ने हटाया अतिक्रमण दोबारा अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी... काटे गये चालान..महिला कमांडो की टीम भी मौजूद

CG:बेमेतरा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह  ने हटाया अतिक्रमण दोबारा अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी... काटे गये चालान..महिला कमांडो की टीम भी मौजूद
CG:बेमेतरा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह ने हटाया अतिक्रमण दोबारा अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी... काटे गये चालान..महिला कमांडो की टीम भी मौजूद

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (IAS) द्वारा लगातार कार्यवाही से मचा हडकंप आमजनों ने एसडीएम के कार्यवाही से बहुत खुश हैं 20 मार्च को मां भद्रकाली मंदिर बाजार ,सदर.रोड में दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण करके फैलाया गया जिसको एसडीएम अपने टीम के साथ पहुंच कर हटाये

बेमेतरा मुख्यालय  बाजार  सड़क पर फैले अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात के लिये एसडीएम सुरूचि सिंह अपने पुरे टीम और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत कर दी है

एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह ,एसडीओपी मनोज तिर्कीऔर सीएमओ भुपेन्द्र उपाध्याय ने नगर की सड़कों व फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर चेतावनी भी दी गई...

एसडीएम बोले- लगातार जारी रहेगा अभियान बताये कि शासन के निर्देश पर अब यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। सड़कों में किसी भी तरह से कोई सामान नहीं रखा जाएगा। जिन्होंने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया है, पहले सभी लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दे दिए गए थे। आज उनका अतिक्रमण हटाया जा रहा है और आगे भी यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा

एसडीएम सुरूचि सिंह महिला कमांडो के साथ पहुंची बाजार पारा जहां पहले बार देखा गया महिला कमांडो की टीम 

इस अतिक्रमण हटाने कार्यवाही में पिंकी मनहर डिप्टी कलेक्टर, मनोज तिर्की एसडीओपी बेमेतरा,रोशन साहु तहसीलदार, नीलम पिस्दा नायाब तहसीलदार, खुमान देशमुख राजस्व निरीक्षक, हरसप्रसाद पांडेय यातायात टीआई, अरविंद शर्मा एएसआई, विजेंद्र वर्मा पटवारी एवं महिला कमांडो की टीम,एसडीएम कार्यालय का स्टाफ पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे
=========
पहले सभी व्यापारीयों का बैठक लिये थे और चेतावनी भी दिये ,मुनियादी भी करवाये थे उसके बाद भी अतिक्रमण नही हटाये जिसके कारण आज टीम के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटाया गया और यहां अभियान आगे भी जारी रहेगा

सुरूचि सिंह (IAS) एसडीएम बेमेतरा