अपर कलेक्टर मुलाकात कर कहा,बाहरी सुरक्षा गार्ड एजेंसी द्वारा,बस्तर के युवाओं को रोजगार के नाम पर आर्थिक रूप से शोषण पर,प्रशासन लगाए रोक ,नही तो होगा आंदोलन

अपर कलेक्टर मुलाकात कर कहा,बाहरी सुरक्षा गार्ड एजेंसी द्वारा,बस्तर के युवाओं को रोजगार के नाम पर आर्थिक रूप से शोषण पर,प्रशासन लगाए रोक ,नही तो होगा आंदोलन
अपर कलेक्टर मुलाकात कर कहा,बाहरी सुरक्षा गार्ड एजेंसी द्वारा,बस्तर के युवाओं को रोजगार के नाम पर आर्थिक रूप से शोषण पर,प्रशासन लगाए रोक ,नही तो होगा आंदोलन

मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव बस्तर में संचालित आई टी आई में सुरक्षा कर्मी के रूप में नियुक्त युवाओं ने  अपर कलेक्टर मुलाकात कर कहा,बाहरी सुरक्षा गार्ड एजेंसी द्वारा,बस्तर के युवाओं को रोजगार के नाम पर आर्थिक रूप से शोषण पर,प्रशासन लगाए रोक ,नही तो होगा आंदोलन - भरत कश्यप/अजय बघेल

बस्तर की स्थानीय जनप्रतिनिधियों, श्रम विभाग की उदासीनता ,प्रशासनिक कसावट की कमी के चलते बस्तर के युवाओं का, रोजगार के नाम पर बाहरी निजी सुरक्षा गार्ड एजेंसीया,शोषण करने में कामयाब,बस्तर की जनता नही करेगी बर्दास्त,देगी मुंह तोड़ जवाब - नवनीत चांद

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व एवं मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल की संयुक्त अध्यक्षता में बस्तर संभाग के शासकीय आईटीआई में कार्यरत एपीजी प्रोटेक्शन एंड इंटेलिजेंस कंपनी के अधीन सुरक्षा गार्ड पद में पदस्थ बस्तर के युवाओं ने बस्तर जिला अपर कलेक्टर से मुलाकात कर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन विभागों के अंतर्गत टेंडर के माध्यम से कार्य करने वाली निजी कंपनियों द्वारा लगातार बस्तर के युवाओं को रोजगार देने के नाम पर आर्थिक शारीरिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। ए पी जी  कंपनी के गैर कानूनी कृतियों पर लगाम लगाने एवं वास्तविक मानदेय दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग रखी गई।

उक्त संपूर्ण घटना में बस्तर के युवाओं का दर्द  बताते हुए बस्तर मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा कि, क्षेत्रीय विधायकों, श्रम विभाग की उदासीनता एवं जिला प्रशासन की प्रशासनिक कसावट की कमी के कारण ही प्रदेश स्तरीय निजी कंपनियां बस्तर में शासकीय कार्य के नाम पर बस्तर के युवाओं से पूरा परिश्रम करवा आर्थिक मानसिक व शारीरिक रूप से शोषण करने का गोरखधंधा बड़े आराम से चला रही है।

इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। एक तरफ भाजपा व कांग्रेस के विभिन्न में युवा संगठनों के द्वारा बस्तर के युवाओं को सुनहरे भविष्य का सपना दिखा पार्टी का झंडा उठा, नेताओं का जय जय कारा करवाने का कार्य जोरों पर किया जाता है। तो वही उनकी पार्टी की सरकारों के अधीन कार्यरत निजी कंपनियों के द्वारा बस्तर के युवाओं का रोजगार के नाम पर इस तरह के शोषण पर दोनों ही पार्टी के युवा विंग के नेताओं की चुप्पी बस्तर के युवाओं क्यों चुप है।

यह बात जनता के बीच चर्चा का विषय बन रही है। यदि बस्तर के श्रम विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, निजी कंपनियों के द्वारा बस्तर के युवाओं से हो रहे छल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए, बस्तर के युवाओं को न्याय दिलाने में विलंब करते हैं । तो बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा बस्तर की जनता के साथ मिलकर ऐसी कंपनियों के बस्तर विरोधी कृत्य के विरुद्ध मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार खड़ी है।

जिला प्रशासन के माध्यम से यह ज्ञापन बस्तर के युवाओं का कानून व संवैधानिक अधिकारों पर भरपूर भरोसा को जताता है। यदि यह भरोसा जिम्मेदारों के द्वारा तोड़ा जाता है तो सड़क की लड़ाई लड़ने हेतु बस्तर का युवा मजबूर होगा।

इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों के रूप में मनोज साहू मोहन मौर्य ओम मरकाम कुंदन पाटील डेनिस राज श्री बघेल एवं बहुत आयत की संख्या में एपीजे प्रोटेक्शन एंड इंटेलिजेंस कंपनी के अंतर्गत सुरक्षा गार्ड पद में कार्यरत बस्तर के युवा भी मौजूद थे।