CG:बेमेतरा वत्सला संस्था टीम ने स्लम बस्ती के बच्चों को बीच मनाई खुशीयों की दिवाली...बेमेतरा के सिंघोरी,मोहभट्टा, कोबिआ पहुंची टीम




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :वत्सला संस्था की टीम खूसियों की सौगात लिएबेमेतरा के सिंघोरी, मोहभट्टा, कोबिआ स्लम बस्तीयों के बच्चो के बीच पहुंची, जहां बेसब्री से आश लगाए वे सभी इंतजार कर रहे थे , इनका कहना है,हम सभी हर्षोल्लास के साथ हर साल दीवाली मनाते हैं लेकिन इस त्यौहार के पीछे छिपे संदेशों को अपने जीवन में उतारकर कुछ नई सी दीवाली मनाएँ।
हर बार की तरह इस बार देवी देवताओं के पूजन करें लेकिन साथ ही किसी जरूरतमंद ऐसे नर की मदद करें जिसे स्वयं नारायण ने बनाया है शायद इसीलिए कहा भी जाता है कि ''नर में ही नारायण हैं"। और किसी ने भी क्या खूब कहा है, घर से मस्जिद है बहुत दूर तो कुछ ऐसा किया जाए किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए। तो इस बार किसी बच्चे को पटाखे या नए कपड़े दिलाकर उसकी मुस्कुराहट के साथ दीवाली की खुशियाँ मनाएँ और इस दीवाली अपने दिल की आवाज को पटाखों के शोर में दबने न दें। अपने इसी परम्परा को कायम रखते हुए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था सदस्य नए कपड़े, पटाखे,मिठाई ,उपहार ले कर बेमेतरा के गरीब मायूस बस्ती के बच्चों के बीचपहुंचकर उन्हे सभी सामग्री दी गई तो उनके चेहरे खिल उठे। बच्चे जहां उछल रहे थे,वहीं बुजुर्गो की आंखें भर आई थीं। इंसानियत यही है कि हम सबका ख्याल रखने की कोशिश करें।
इस आयोजन दौरान वार्ड नम्बर 13 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अन्नपूर्णा साहू का आभार जताया,वत्सला कार्यकारिणी समिति से श्रीमती ज्योति सिंघानिया, स्वीटी सलूजा ,विजया लाखोटिया,पूर्णिमा पटेल,अनीता साहू ,मंजू मोटवानी व अन्य उपस्थित सदस्यों ने समग्र देशवासियों को दीपावली की अग्रिम बधाई देते हुए अपने परिजनों के साथ इन बच्चों को भी इनके हिस्से की खुशियां बाटने के लिए आग्रह किया है ।