संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आठ वर्ष बाद मिली भेजापदर के भू विस्थापितों को 60 लाख से अधिक की मुआवजा राशि

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आठ वर्ष बाद मिली भेजापदर के भू विस्थापितों को 60 लाख से अधिक की मुआवजा राशि
संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आठ वर्ष बाद मिली भेजापदर के भू विस्थापितों को 60 लाख से अधिक की मुआवजा राशि

इंद्रावती नदी में आठ वर्ष पहले बने पुल का नहीं मिला था भूमि मुआवजा

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से भेजापदर के दस ग्रामीणों को 62 लाख 54 हजार 108 रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की गई

वर्षों से लंबित मांग पूरी होने पर खुश भेजापदर के वरिष्ठ नागरिक शोभाराम ने कांग्रेस प्रवेश किया

जगदलपुर। भेजापदर के वरिष्ठ नागरिक शोभाराम ने कांग्रेस प्रवेश करते हुए कहा की वे साथी कृषकों के साथ भूमि मुआवजा के लिए पिछले आठ सालों से लगातार संघर्ष कर रहे थे पर पूर्व की भाजपा सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई पुल बनाने के लिए भू अधिग्रहण कर ली गई थी और मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा था पर वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आज उन्हें एवं साथी कृषकों को मुआवजा की राशि प्रदान कर दी गई है इस संवेदनशील सरकार के कार्यों से खुश होकर वे कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं।

भेजापदर की ग्रामीण सुकना पिता सुधु को 2,17,518 ,सहादेव पिता बोडा को 10,38,199,सुखराय पिता बुधु को 6,15,720,कमलसाय पिता गोमिंग एवं खेमराज पिता गोमिंग को संयुक्त रूप से 8,20,960,सोभाराम पिता ऊसे,डोबतु पिता सहदेव ,बोडे पिता सुदरु एवं बोटो पिता सुदरु को संयुक्त रूप से 19,67,097 एवं दयमंती पति बामदेव को 15,94,614 रुपए का चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर ग्राम पंचायत भेजापदर के भू विस्थापितों की वर्षों पुरानी भू अधिग्रहण की राशि जो की इंद्रावती नदी पर पुल बनाने के लिए भू अधिग्रहण की गई थी का मुआवजा प्रदान किया गया है पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा बिना मुआवजा राशि प्रदान किए भू अधिग्रहण कर लिया गया था जिससे किसान मुआवजा के लिए परेशान थे हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो खुद किसान पुत्र हैं किसानों की समस्याओं को समझते हुए तत्काल भू अधिग्रहण की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए थे आज उन्हें मुआवजा राशि प्रदान की गई है।

हितग्राहियों ने कहा की भू अधिग्रहण की राशि प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हैं भाजपा सरकार में जब भू अधिग्रहण की गई थी तब से अब तक मुआवजा राशि के लिए लगातार भटक रहे थे पर संवेदनशील मुख्यमंत्री एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आज मुआवजा राशि प्रदान की गई है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल सरपंच भेजापदर बुधसन कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय वरिष्ठ नेता एवं मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास, विजय दास, लक्ष्मण सेठिया समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।