जलभराव को रोकने की कार्य योजना के संबंध में बैठक : नगर पालिक निगम के तहत शनिवार को सुबह  महापौर  सफीरा  साहू ,आयुक्त  केएस पैकरा  ने शहर में बारिश के दौरान जलभराव वाले वार्डो के पार्षदों व संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक रखा गया... सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा किया...

जलभराव को रोकने की कार्य योजना के संबंध में बैठक : नगर पालिक निगम के तहत शनिवार को सुबह  महापौर  सफीरा  साहू ,आयुक्त  केएस पैकरा  ने शहर में बारिश के दौरान जलभराव वाले वार्डो के पार्षदों व संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक रखा गया... सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा किया...
जलभराव को रोकने की कार्य योजना के संबंध में बैठक : नगर पालिक निगम के तहत शनिवार को सुबह  महापौर  सफीरा  साहू ,आयुक्त  केएस पैकरा  ने शहर में बारिश के दौरान जलभराव वाले वार्डो के पार्षदों व संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक रखा गया... सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा किया...

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत शनिवार को सुबह  महापौर  सफीरा  साहू ,आयुक्त  केएस पैकरा  ने शहर में बारिश के दौरान जलभराव वाले वार्डो के पार्षदों व संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक रख जलभराव से निजात तथा जलभराव को रोकने की कार्य योजना के संबंध में बैठक में सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा किया।

 

इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वच्छता सभापति  विक्रम सिंह डांगी,पीडब्ल्यूडी सभापति   यशवर्धन राव ,राजस्व सभापति  राजेश राय  उपस्थित थे । बैठक में महापौर सफीरा साहू ने जलभराव प्रभावित वार्डो के पार्षदों से जलभराव की समस्या संबंधित  जानकारी लेकर उसके निराकरण के विषय पर चर्चा किया । वार्ड वार संबंधित वार्ड पार्षद से अपने-अपने जलभराव  प्रभावित क्षेत्र की जानकारी दिया ,हर वार्ड में जलभराव को रोकने संबंधी उपाय भी बताएं।

आयुक्त ने वार्ड वार जलभराव की समस्या के विषय पर किस तरह इस समस्या से लोगों को निजात दिलाई जा सके ,उस विषय पर संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया । महापौर सफीरा साहू  ने कहा कि जलभराव में वार्ड में लोगों को अधिक समस्या ना हो उसके लिए अभी से संबंधित वार्डो मे  विस्तृत कार्य योजना के साथ व्यवस्था को दुरुस्त करने का उपाय किया जाए ,साथ ही जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान भी निकाले जाने के लिए संबंधित पीडब्ल्यूडी  विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जलभराव  प्रभावित वार्ड के पार्षद गणों ने भी अपनी अपनी समस्याओं की जानकारी दी जिस पर आयुक्त  ने सभी पार्षद गणों से चर्चा के उपरांत इस विषय पर समाधान करने की बात कही । साथ ही प्रभावित वार्ड के नालियों का जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया । महापौर सफीरा साहू ने जलभराव वाले वार्डो की अन्य संबंधित विषय पर की जानकारी दिया। 

 इस दौरान एमआईसी सदस्य  सुषमा कश्यप ,पार्षद योगेंद्र पांडे ,नरसिंह राव,,राजपाल कसेर,मानिकराम नाग,शंभू नाग ,महेंद्र पटेल ,आलोक अवस्थी ,श्वेता बघेल  ,कार्यपालन अभियंता एमपी देवांगन  ,पीडब्ल्यूडी  विभाग के उप अभियंता ,स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास ,अजय बनिक ,विनय शर्मा अधिकारी व कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे।