भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के 57वीं पुण्यतिथी के मौके पर आज दोरनापाल के समस्त कांग्रेसियों ने दोरनापाल रेस्ट हाऊस में एकत्रित हो कर उनके छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया




भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के 57वीं पुण्यतिथी के मौके पर पूरे देश के साथ साथ आज दोरनापाल के समस्त कांग्रेसियों ने दोरनापाल रेस्ट हाऊस में एकत्रित हो कर उनके छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया
पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को याद करते हुए दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता माड़वी ने उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातों को साझा किया
सबसे लंबे वक्त तक रहे पीएम आपको बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने करीब 17 साल देश की कमान संभाली. 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ और जब जवाहर लाल नेहरू ने अपनी अंतिम सांस ली, तबतक वह देश के प्रधानमंत्री रहे. अभी भी सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है. आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने के बाद जब देश आजाद हुआ, तब जवाहर लाल नेहरू ने देश की कमान संभाली थी. साल 1962 में चीन के हाथों भारत को मिली हार उनके कार्यकाल का सबसे बुरा दौर रहा, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को इलाहाबाद में हुआ था. साल 1964 में खराब तबीयत के कारण उन्होंने 74 साल की उम्र में प्राण त्याग दिए.
नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता माड़वी, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान,वार्ड पार्षद पूनेम हुर्रा,शुशांतो राय, रवि मंडल, कमलेश साहू,खतरू खान मौजूद थे।