छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का अनिश्चित कालीन हड़ताल का चौथा दिन




सुकमा: छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के डीए 34 प्रतिशत केन्द्रीय कर्मचारियों के समान देय तिथि से तथा मकान किराए भत्ता सातवे वेतनमान के अनुसार दो सुत्री मांग लेकर आज अनिश्चित कालीन हड़ताल का चौथे दिन न्याय महारैली वा बाईक रैली जिला मुख्यालय सुकमा में आयोजित किया गया।
जिसमें छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संमब्ध भिन्न कर्मचारी संगठन के हजारों कर्मचारियों ने छ.ग. भूपेश बघेल सरकार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आक्रोश मे कर्मचारी न्याय महारैली मे भाग लेकर वाजिब हक के लिए मुख्यालय के प्रमुख चौक चौराहे से होते हुए बाइक रैली में योगदान देते हुए शासन से मांग पुरा करने के लिए आवाज लगाया गया।
इस अवसर पर छ.ग.कर्मचारियों अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक एव पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।