CG:विधायक प्रतिनिधि मोंटु तिवारी ने किये नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा.. किसानों से किसे सौजन्य मुलाकात




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:चीलचिलाती धुप मे विधायक प्रतिनिधि मोन्टु तिवारी निकले किसानो का सुख दूख जानने.जहाँ एक और भीषण गर्मी है वही दूसरी और विधायक प्रतिनिधि मोन्टु तिवारी का सघन दौरा क्षेत्र के गांव घूम घूम कर किसानो का हाल चाल ले रहे ओर सभी सेवा सहकारी समिति मे जाकर किसानो की समस्या पुछ रहे है और तत्काल निदान करवा रहे है एवं उनके साथ संबधित सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सभी किसानो को भूपेश बघेल के एवं गुरुदयाल सिंह बंजारे के सरकार के जनकल्याण कारी योजना के बारे मे बता रहे है..... तिवारी के इन सभी कामो से क्षेत्र की जनता मे काफ़ी हर्ष का माहौल है..उपस्थित सेवा सहकारी समिति मे किसान चंद्रभान ध्रुव ,मिश्री यादव, प्रमोद चंद्राकर ,श्रीराम चंद्राकर,पेखन घृलहरे अध्यक्ष अतरिया,शेरू खान शिवम नामदेव,दीपक चौबे ,राजा देवांगन अनिल जायसवाल ,अशोक जायसवाल ,दिलहरण मानिकपुरी, नदू साहू,टेकराम साहू उमरिया , सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मुरीत मंडावी उपस्थित थे