लखनपुर नवीन महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर छात्र छात्राओं ने किया आंदोलन,लगाये महाविद्यालय के विरोध में नारे

लखनपुर नवीन महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर छात्र छात्राओं ने किया आंदोलन,लगाये महाविद्यालय के विरोध में नारे

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर अंतर्गत महाविद्यालय शिक्षा को बेहतर बनाने तीन वर्ष पहले प्रारम्भ किये गए, लखनपुर नवीन महाविद्यालय में अब मौजूद अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। जहां आज महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में लंबे समय से व्याप्त समस्याओं के समाधान नही होने पर महाविद्यालय प्राचार्य तथा शिक्षा व्यबस्थाओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि महाविद्यालय में लंबे समय से व्याप्त कई समस्यायों जैसे बैठक व्यबस्था,बाथरूम,लाइब्रेरी,शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर लंबे समय से छात्र छात्राओं के द्वारा मांग की जाती रही है। जिसके बाद आज छात्र छात्राओं का उग्र स्वरूप महाविद्यालय में देखने को मिला जहाँ छात्रों द्वारा मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की गई तथा प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में महाविद्यालय प्रशासन को व्यवस्था सुधार हेतु पांच दिनों का समय दिया गया है । जिसके बाद छात्रों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है। इस पूरे आंदोलन में छात्र नेता सत्यम साहू सहित मिथलेश,वीना मरकाम,वर्षा, सूर्यकांत,असगर,मुंगेश्वर एवम बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्र छात्राये मौंजुद रहे।