नदी नाला से गंदगी पानी को छान कर पीने में मुजबूरन बकावंड ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायत के विभागीय अधिकारीयो व जनप्रतिनिधि से परेशान - नीलांबर सेठिया




नदी नाला से गंदगी पानी को छान कर पीने में मुजबूरन बकावंड ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायत के विभागीय अधिकारीयो व जनप्रतिनिधि से परेशान - नीलांबर सेठिया
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे यूथ जिलाध्यक्ष व मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चिन्दगांव 2 के ग्रामीण पेयजल की समस्या को लेकर आज सैकड़ों संख्या की ने ब्लॉक जनपद कार्यालय में पहुंच कर जनपद सीईओ सौंपा ज्ञापन - नीलांबर सेठिया
जगदलपुर / बकावंड। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के युवा नेता नीलांबर सेठिया ने कहा कि दिनों दिन विभिन्न ग्राम पंचायत की समस्या बढ़ती जा रही है आज ग्राम पंचायत चिन्दगांव 2 में मजबूरन नदी नाला का पानी व 1किलोमीटर दूरी से लाना पड़ रहा है कई लोग दिनोंदिन बीमार पड़ रहे हैं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारीयो से पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग करते आ रहे हैं ग्रामीण को भेड़ बकरीयो की तरह बनाकर शोषण कर रहे हैं आम जनता बस्तर विधानसभा में पेयजल जैसी मूलभूत की सुविधा स्टेट लाइट ,सीसी सड़क, वृद्धा पेंशन ,राशन कार्ड ,छोटी-छोटी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रही है।
इस दौरान रामेश्वर, बसंत अंतुराम, बैदूराम, मगलराम, कार्तिक, धनसाय, दसरत, अर्जून, बनमाली, भगत, कुहर गंभीर,शिवलाल, मनवर,चितुर, मनकू, सोनाधर, सुकराम अमीर अन्य सैकड़ों की संख्या उपस्थित थे।