स्कूल परिसर छात्रों की गूंज से हुआ गुलजार..लंबे अरसे बाद आज से स्कूलों का पुनः संचालन प्रारंभ.. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शाला प्रवेश कार्यक्रम आयोजित




*सुकमा 02 अगस्त 2021/* बड़े लम्बे इंतजार के बाद आज आखिरकार स्कूलों में रौनक लौट आयी है। स्कूल के कक्षाओं और गलियारों में छात्रों की गूंज से परिसर गुलजार हो गए। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर आज सोमवार 02 अगस्त से सुकमा जिले में कक्षा पहली से पाँचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने पावारास स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने कहा कि इतने लंबे समय के बाद स्कूल के प्रारंभ होने पर जितनी खुशी बच्चों और पालकों को हो रही है, उतनी ही खुशी शिक्षको को भी है। स्कूल खुलने से अब बच्चे पुनः किताबों से दोस्ती करेंगंे। कलेकटर श्री नन्दनवार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद होने से बच्चों को पढ़ाई में नुकसान जरुर हुआ लेकिन जिले के शिक्षकों ने ऑफलाईन पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा। आज लंबे इंतजार के बाद स्कूल प्रारंभ होने से स्कूली बच्चों में उत्साह एवं उमंग साफ झलक रहा है। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। प्रत्येक शिक्षक एवं बच्चे मास्क पहनकर आने के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षकों को बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। वहीं सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने कहा कि राज्य भर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। पालको से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की बात कही और सभी को बधाई दी।
*छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ*
शाला प्रवेश कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से अपनी खुशी जाहिर की। सर्वप्रथम कक्षा सांतवीं एवं आठवीं के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत से कार्यक्रम मे उपस्थित सभी को स्कूल खुलने पर बधाई दी। कक्षा आठवीं की छात्रा कु.त्रिशा ध्रुव ने “बैक टू स्कूल“ कविता का वाचन किया। और कक्षा दूसरी की कु.याशिका जैन और ग्यारहवीं की कु.विभूति यादव ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी की तालियाँ बटोरी। इस अवसर पर सुकमा नगर पालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, पार्षद श्री मनोज देव सहित जनप्रतिनिधि गण, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद, श्री एसएस चौहान, एवं स्कूल स्टॉफ सहित पालक गण उपस्थित थे।