कुंवरपुर सावन महोत्सव में झूमे श्रद्धालु राजेश अग्रवाल प्रबोध मिंज के मुख्य अतिथि में जोर शोर से भक्ति जागरण के साथ भंडारा आयोजित किया गया
Bhandara was organized with Bhakti Jagran in the chief guest of Rajesh Agarwal Prabodh Minj, the chief guest of Kunwarpur Sawan Festival.




लखनपुर - कुंवरपुर सावन महोत्सव इस वर्ष बहुत ही धूम धाम से मनाया गया शंकर भगवान की पूजा अर्चना कर सभी श्रद्धालु खुब झूमे मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल जी प्रबोध मिंज जी रहे वही वरिष्ट अथिति झारखंड से आए धनबाद के विधायक राज सिन्हा जी रहे रामगढ़ से पैदल जल उठा कर श्रद्धालु कैलाश गुफा तक हर साल लगभग 500 कावरिया कांवर यात्रा करते हैं पिछले लगभग 20 साल से विजय अग्रवाल द्वारा भंडारा करवाया जाता हैं जिसमे पहले लखनपुर शिव मंदिर प्रांगण में किया जाता था
परंतु कुछ साल से कुंवरपुर शिव मंदिर प्रांगण में भंडारा आयोजित किया जाने लगा साथ ही जागरण कार्यक्रम के साथ महोत्सव मनने लगा जागरण का आयोजन संजय अग्रवाल नवापारा द्वारा करवाया जा रहा है एवं रामपुरिया जागरण मंच द्वारा प्रस्तुति दिया गया जिसमे सभी लोकल कलाकार शामिल रहे बढ़ चढ़ के पूरे कुंवरपुर ग्राम के वासियों के सहयोग से सफल आयोजन किया गया है।
सौरभ अग्रवाल द्वारा सभी कलाकारों का स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही लखनपुर क्षेत्र के कलाकारों का जम कर आत्मविश्वास बढ़ाया ।बहुत ही सुंदर स्वर में लोकल कलाकारों ने प्रस्तुति दिया करीब 1200 से अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे मिंज ने अपने संबोधन मैं क्षेत्र की खुशहाली की कामना किया वही श्री राज सिन्हा जी ने क्षेत्र के सभी लोगो से भाजपा की सरकार एवम विधायक बनाने का आग्रह किया राजेश अग्रवाल द्वारा सभी को बधाई दिया गया और सभी कलाकारों का उत्साह बढ़ाया कुंवरपुर के साथ साथ अन्य ग्रहमीन छेत्र के श्रद्धालु उपस्थित रहे