CG- गुमशुदा की मिली लाश: दोस्त ही निकले हत्यारे, पहले शराब पार्टी, फिर मर्डर, शव को बंद पड़े पेट्रोल पंप के खाली टंकी में छुपाया, इस वजह से दिए वारदात को अंजाम.....

Crime News, Missing Person Dead Body Found, Friend turned out to be the killer, first liquor party, then murder, hid dead body in the empty tank of a closed petrol pump

CG- गुमशुदा की मिली लाश: दोस्त ही निकले हत्यारे, पहले शराब पार्टी, फिर मर्डर, शव को बंद पड़े पेट्रोल पंप के खाली टंकी में छुपाया, इस वजह से दिए वारदात को अंजाम.....
CG- गुमशुदा की मिली लाश: दोस्त ही निकले हत्यारे, पहले शराब पार्टी, फिर मर्डर, शव को बंद पड़े पेट्रोल पंप के खाली टंकी में छुपाया, इस वजह से दिए वारदात को अंजाम.....

Crime News, Missing Person Dead Body Found, Friend turned out to be the killer, first liquor party, then murder, hid dead body in the empty tank of a closed petrol pump

राजनांदगांव। 6 दिन पूर्व गुमशुदा अशोक वर्मा का शव मिल गया है। मृतक के साथी ही हत्यारे निकले है। योजनाबध्द तरीके से शव को कलडबरी चौक स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप के खाली टंकी में छुपाया था। सोने के झुमके को गिरवी रखे होने से घटना को अंजाम दिए। दोनों आरोपी रूपधर गोस्वामी निवासी ग्राम बरबसपुर डोंगरगांव और रेखालाल साहू निवासी ग्राम मुडपार थाना घुमका पुलिस की हिरासत में है। घुमका थाना क्षेत्र का मामला है। 

दिनांक 20.08.2023 को प्रार्थी रामखिलावन वर्मा निवासी दुरीपार ने थाना घुमका आकर अपने छोटे भाई अशोक वर्मा पिता स्व० चतुर वर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम दुरीपार थाना घुमका राजनांदगांव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। गुम इंसान जांच कार्यवाही के दौरान गुमशुदा के साथ अंतिम बार देखे गये रूपधर एवं रेखालाल के द्वारा गुमशुदा के परिजनों दुरीपार के ग्रामीणों एवं पुलिस को लगातार गुमराह कर रहे थे कि अशोक वर्मा बिना बताये कहीं चला गया है। 

प्रकरण संदेहास्पद होने से मामले को गंभीरता से लेते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, अनुविभागीय पुलिस अधीकारी नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना घुमका व सायबर सेल राजनांदगांव गुम इंसान जांच कार्यवाही के दौरान गुमशुदा के साथ अंतिम बार देखे गये रूपधर एवं रेखालाल के द्वारा गुमशुदा के परिजनों दुरीपार के ग्रामीणों एवं पुलिस को लगातार गुहराह रहे थे कि अशोक वर्मा बिना बताये कहीं चला गया है। जांच के दौरान संदेहियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उक्त सदेही 1. रूपधर गोस्वामी पिता शिशुपाल गोस्वामी उम्र 42 साल ग्राम बरबसपुर (डोंगरगांव) 2 रेखालाल साहू पिता स्व० कुंजलाल साहू उम्र 46 साल साकिन मुडपार थाना घुमका राजनांदगांव से लगातार कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अशोक वर्मा की हत्या कर लाश को छिपाना स्वीकार किये। 

आज दिनांक 25.08.2023 को अपने मेमोरंडम कथन में दोनों बतायें कि गुमशुदा अशोक वर्मा जोकि मिस्त्री का काम करता है करीब एक वर्ष पूर्व से रूपधर गोस्वामी का मकान ग्राम खैरा में बना रहा था। रूपधर गोस्वामी हाल ही में अपने परिवार के साथ ग्राम दुरीपार में अपने साथी पुरूषोत्तम वर्मा घर रह रहा था । रूपचर ने गुमशुदा अशोक वर्मा के उपर आरोप लगाया था कि उसने रूपधर की पत्नी का सोने का झुमका जिसे रूपधर ने उसे दिया था उसे कहीं गिरवी रख दिया है। अशोक के द्वारा उक्त सोने के झुमके को वापस लेने की यात रूपधर को बोला गया।

जिसके बाद गुमशुदा अशोक वर्मा अपने साथी रूपधर गोस्वामी निवासी बरबसपुर थाना डोंगरगांव राजनांदगांव व रेखालाल साहू निवासी ग्राम मुडपार थाना घुमका राजनांदगांव के साथ दिनांक 19.08.2023 के प्रात करीब 11 बजे तीनों रूपधर की ज्युपीटर स्कूटी क्रमांक CG 08 AU 2047 से राजनांदगांव में संबंधित ज्वेलर्स के पास गये पैसा नहीं होने के कारण अशोक एवं रूपधर के द्वारा सोने के झुमके को प्राप्त नहीं कर सके। संदेहियों ने बताया कि अशोक वर्मा बिना बताये रूपधर के पत्नी के सोने के झुमके को गिरवी रखने की बात सामने आने से काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहा था और शराब पीने की इच्छा जाहिर की।

जिसपर तीनों स्कूटी से ही वहां से निकलकर मोहारा शराब भट्ठी में शराब पीये उसी दौरान रूपधर अपने मोबाईल से ग्राम दुरीपार के पुरुषोत्तम वर्मा और खरा निवासी गुन्ना पटेल को भी मोहारा शराब मट्ठी बुलाये फिर पांचों मिलकर शराब पीये करीब 5 बजे सभी निकलकर वापस घर की तरफ आ रहे थे रास्ते में पुरुषोत्तम वर्मा और मुन्ना पटेल अपने मो०सा० से घर चले गये। उसके बाद रूपधर गोस्वामी, अशोक वर्मा व रेखालाल साहू तीनों स्कूटी से एक साथ आ रहे थे रास्ते में अशोक वर्मा का रूपधर गोस्वामी एवं रेखालाल से सोने के झुमके को गिरवी रखने की बात को लेकर बहुत विवाद हुआ विवाद बढ़ने पर रूपधर गोस्वामी और रेखालाल साहू दोनों मिलकर अशोक वर्मा की हत्या करने की योजना बनाई और रूपधर गोस्वामी और रेखालाल योजना के अनुसार अशोक वर्मा को बरगाही कलडबरी के मध्य जंगल की और ले जाकर उसे शराब पिलाकर पहले रूपधर गोस्वामी ने अशोक वर्मा के गर्दन को दबाया और रेखालाल ने अशोक वर्मा के सिर पर पत्थर से वारकर हत्या कर लाश को वही छोड़कर मुड़पार तालाब जाकर मृतक के मोबाईल को तालाब में फेंक दिये। 

फिर पुरुषोत्तम के घर जाकर रात में खाना खाये घटना के बारे में किसी को नहीं बताये। रात में ही दुरीपार से रूपधर और रेखालाल स्कूटी में सवार होकर घटना स्थल बरगाही - फलडबरी के मध्य जंगल पहुंचे और मृतक के लाश को छिपाने के उद्देश्य से वहां से अशोक वर्मा के लाश को स्कूटी में रखकर कलडबरी चौक स्थित बंद पड़े पट्रोल पंप के खाली टंकी में लाश को डालकर कर उपर से टिन को ढककर छिपाना बताने पर आज दिनांक 25.08.2023 को आरोपी रूपधर गोस्वामी एवं रेखालाल साहू के निशानदेही से कलडबरी पेट्रोल पंप के टंकी से मृतक अशोक वर्मा का शव बरामद कर पहचान कर मौके पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही की गई। 

आरोपी के निशानदेही से घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त पत्थर स्कूटी आरोपीयों के कपड़े को जप्त किया गया है। थाना घुमका में आरोपी रूपधर गोस्वामी और रेखालाल साहू को थाना घुमका के अपराध क 106/2023 धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत आज दिनांक 25.082023 को गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना घुमका पुलिस व सायबर सेल राजनांदगांव टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।