CG दिव्यांग कन्या का विवाह : अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने एक्स आर्मी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निर्धन परिवार की दिव्यांग कन्या का विवाह बड़े ही धूमधाम से कराया गया......




Marriage of CG Divyang Girl: Amrita Srivastava, President of Anuprabha Foundation Chhattisgarh, under the joint auspices of X Army Foundation, married a Divyang girl of a poor family with great fanfare......
रायपुर। अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी एक्स आर्मी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निर्धन परिवार की दिव्यांग कन्या का विवाह बड़े ही धूमधाम से कराया गया जिसमें फाउंडेशन अनू प्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की तरफ से छोटा सा सहयोग किया।
दिव्यांग कन्या का प्रि ब्राइडल एवं ब्राइडल मेकअप निशुल्क किया साथ ही संस्था की पदाधिकारियों के सहयोग से 5 साड़ी लोटा बड़ी परात मिक्सर ग्राइंडर दिव्यांग कन्या को सप्रेम भेंट किया गया। बहुत ही कठिन घड़ी रही झमाझम बारिश लाइट की अनुपस्थिति मैं टॉर्च की रोशनी में कन्या का मेकअप किया गया भगवान कि मैं आभारी हूं कि मुझे यह मौका मिला।
एक्स आर्मी संगठन दिनेश मिश्रा का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने अनुप्रभा फाउंडेशन को यह मौका दिया की आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद संस्था के सहयोगी रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे उनके नाम :- नीलेश, गोविंद, आरके सक्सेना, मनीषा, हर्षिता लांजेव, रेनू , लता, बबीता, राहुल, रजत, नैवेद्य, सुरेश सभी पदाधिकारी हैं ने अपना सहयोग दियाजिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया बहुत ही सफल रहा और समाज में एक अच्छा मैसेज दिया।