CG प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत.... प्रेमी जोड़े हार गए प्यार में दुनिया से जंग.... प्रेमी युगल के शव एक ही फंदे में लटके मिले.... इलाके में फैली सनसनी....जाँच में जुटी पुलिस.....
बीते दो दिनों से लापता एक युवक और एक युवती के एक साथ शव मिले हैं, यह दोनों शव एक दूसरे के साथ बंधे हुए थे। युवक युवती के शव शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट के पास मिले हैं। Chhattisgarh lover couple commits suicide painful end to love story




Chhattisgarh lover couple commits suicide painful end to love story
chhattisgarh crime news: दुर्ग। बीते दो दिनों से लापता एक युवक और एक युवती के एक साथ शव मिले हैं, यह दोनों शव एक दूसरे के साथ बंधे हुए थे। युवक युवती के शव शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट के पास मिले हैं।(Chhattisgarh lover couple commits suicide painful end to love story)
एक प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। खबर है कि दोनों भिलाई के ही रहने वाले हैं। दोनों का शव एक साथ गमछे में बंधा हुआ था, ये घटना महमरा एनीकट के पास की है, जानकारी के मुताबिक लड़की के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे, जिसकी वजह से ये आत्मघाती कदम प्रेमी जोड़े ने उठाया।(Chhattisgarh lover couple commits suicide painful end to love story)
31 मई तक से ही दोनों प्रेमी जोड़े अपने घर से गायब थे। खबर मिली है कि युवक मजदूरी का काम करता था, जबकि लड़की का परिवार संपन्न था। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी जब लड़की के परिवारवालों को हुआ तो लड़की को भिलाई से लड़की के परिवारवालों ने बिहार स्थित पैतृक गांव भेज दिया। बिहार जाने के बाद भी लड़की का प्रेमी के साथ संपर्क बना रहा।
लड़की नाबालिग थी, लिहाजा एक-दूसरे को समझाने की कोशिश भी परिजनों ने बहुत की, लेकिन लड़की मानने को तैयार नहीं थी। इसी दौरान लड़की बिहार से ट्रेन पकड़ककर भाग आयी। वो लड़के से लगातार संपर्क में थी। भिलाई स्टेशन पहुंचने के साथ ही लड़की और लड़का दोनों भाग गये। हालांकि उसके बाद आज सुबह अचानक से लोगों ने दो तैरती हुई लाश देखी, जिसके बाद पड़ताल की तो पता चला कि युवक-युवती को आखिरी बार स्टेशन के आसपास देखा गया था।(Chhattisgarh lover couple commits suicide painful end to love story)
शव एक गमझे से एक-दूसरे से बंधा था, लिहाजा पुलिस को इस सुसाइड में थोड़ा संशय हो रहा है। हालांकि मामला ये आत्महत्या का या फिर हत्या का ? इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है। दोनों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि पूरे घटना की सच्चाई सामने आ सके।(Chhattisgarh lover couple commits suicide painful end to love story)