CG बलात्कार ब्रेकिंग : नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, बोधघाट पुलिस ने आरोपी को ओडिसा से किया गिरफ्तार...




शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी के खिलाफ थाना बोधघाट में मामला दर्ज
उड़ीसा राज्य का रहने वाला हैं आरोपी
आरोपी को ओडिसा से किया गया गिरफतार
नाम आरोपी :- सोमारु बघेल पिता भागीरथी बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी धुरागांव थाना आमड़ा जिला नवरंगपुर (उड़ीसा )
जगदलपुर :
विवरण :-
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि दिनांक 28.03.2024 के 10:00 बजे लगभग पीड़िता को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुशला कर अपने साथ ले जाने की सूचना मिलने पर सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहृत बालिका के बरामदगी एवम आरोपी के पता तलाश हेतु ओडिसा की ओर टीम रवाना किया गया था जो थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए बालिका को आरोपी के पास से बरामद किया गया तथा घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया, पीड़िता द्वारा उपरोक्त आरोपी सोमारु बघेल पिता भागीरथी बघेल के द्वारा शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाकर बलात्कार करने की बात बताने तथा आरोपी द्वारा अपराध करना कबूल करने व पर्याप्त सबूत पाए जाने से उक्त आरोपी सोमारु बघेल पिता भागीरथी बघेल को भा.द. वि. एवं पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में भेजा जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - अरुण मरकाम
स. उ. नि. - सुजाता नायडू
प्र. आर. :- छगन
आर. :- टोमेश्वर चंद्राकर,राकेश मंडावी,संजू चतुर्वेदी