CG- रेव पार्टी की सूचना पर रेड: क्लब में पार्टी... बांग्लादेश की लड़कियां पहुंची... देर रात मॉल में पुलिस का छापा... आबकारी उपायुक्त को नोटिस जारी... ऐसा था नजारा.....

Chhattisgarh rave party, Police raid on mall club, Notice issued to Deputy Commissioner of Excise Durg Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई के सूर्या मॉल में संचालित लेस्टोमेनिया क्लब में रेव पार्टी की सूचना मिली थी. रेव पार्टी की सूचना पर लेस्टोमेनिया क्लब में देर रात तक चल रही पार्टी में पुलिस ने दबिश दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी करके क्लब को बंद कराया. उस समय क्लब में बड़ी संख्या में लड़कियां थीं. पार्टी में बांग्लादेश और कोलकाता से कई लड़कियों को बुलवाया गया था. 

CG- रेव पार्टी की सूचना पर रेड: क्लब में पार्टी... बांग्लादेश की लड़कियां पहुंची... देर रात मॉल में पुलिस का छापा... आबकारी उपायुक्त को नोटिस जारी... ऐसा था नजारा.....
CG- रेव पार्टी की सूचना पर रेड: क्लब में पार्टी... बांग्लादेश की लड़कियां पहुंची... देर रात मॉल में पुलिस का छापा... आबकारी उपायुक्त को नोटिस जारी... ऐसा था नजारा.....

Chhattisgarh rave party, Police raid on mall club, Notice issued to Deputy Commissioner of Excise

 

Durg Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई के सूर्या मॉल में संचालित लेस्टोमेनिया क्लब में रेव पार्टी की सूचना मिली थी. रेव पार्टी की सूचना पर लेस्टोमेनिया क्लब में देर रात तक चल रही पार्टी में पुलिस ने दबिश दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी करके क्लब को बंद कराया. उस समय क्लब में बड़ी संख्या में लड़कियां थीं. पार्टी में बांग्लादेश और कोलकाता से कई लड़कियों को बुलवाया गया था. 

 

पुलिस ने कुछ लड़कियों से पूछताछ भी की, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान नहीं बताई. पुलिस ने आबकारी उपायुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि रात 12 बजे के बाद भी क्लब क्यों संचालित हो रहा था. एएसपी सिटी संजय ध्रुव के मुताबिक रात 12 बजे के बाद पुलिस की टीम सूर्या मॉल गई थी. वहां लेस्टोमेनिया क्लब में पार्टी चल रही थी. क्लब में काफी संख्या में लड़के-लड़कियां थे. महिला बल न होने से क्लब की तलाशी नहीं ली जा सकी. 

 

एएसपी सिटी संजय ध्रुव के मुताबिक जांच करने वहां केवल शराब और सिगरेट पीने की बात सामने आई है. पुलिस को भी सूचना मिली थी कि रेव पार्टी चल रही है, लेकिन वहां कोई अन्य ड्रग्स नहीं मिला. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे क्लब का खाली करवा कर बंद कराया. क्लब के मैनेजर को समझाइश दी गई है कि दोबारा ऐसा न किया जाए.