कोविड संक्रमण कॉल असमायिक मृत्यृ से प्रभावित 280 परिवारों को मिली एक करोड़ 40 लाख रूपए कलेक्टर ने शेष लंबित प्रकरणों को विधिसम्मत निराकरण करने के दिए निर्देश समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें-कलेक्टर शर्मा




कवर्धा, 10 जनवरी 2022। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कोविड-19 कोराना वायरस से संक्रमित होकर असमायिक मृत्यु होने तथा उनके निकटम परिवारों को मिलेने वाली पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि के स्वीकृत एवं वितरण प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि कबीरधाम जिले में कोविड से मृत्यु होने वाले 280 व्यक्तियों के परिजनों को एक करोड़ 40 लाख रूपए का स्वीकृत कर सीधे उनके खाते में भूगतान कर दिया गया है। बैठक में बताया गया है कि तहसील में इस संबंध में प्राप्त आवेदन पूर्ण दस्तावेज नहीं होने के कारण कुछ प्रकरण लंबित है। यहां यह भी बताया गया कि कुछ आवेदनों में कोविड से मृत्यु होने को आवेदन प्रस्तुत किया गया है, लेकिन संबंधित मृतक व्यक्ति के कोविड से पॉजेटिव होने की मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में लंबित प्रकरणों को विधिसम्मत शीघ्र निराककरण करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर बीएस उईके, एसडीएम डीएल डाहिरे, विनय सोनी, व समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्ट शर्मा ने बैठक में समाज कल्याण विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिले के दिव्यांगजनों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण कराने, उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बैठक में कोविड के प्रकरणों प्रकरणों व उनके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक किए गए तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोविड के संक्रमण से बचाने के लिए लगाए जा रहे वैक्सिनेशन की प्रगति की जानकारी ली तथा दूसरे डोज के लिए छृटे जिले के नागरिकों को टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वीकृत नए गोठानों की जानकारी तथा इस संबंध में जनपदां द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोठानां के लिए चिन्हांकित गौठान स्थल पर वर्तमान में अतिक्रमण है तो तत्काल ऐसे स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त कराए। कलेक्टर शर्मा ने विधायक, सांसंद निधि से स्वीकृत कार्यों,लंबित कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा ने इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में पंजीयन की प्रगति और निरस्त प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने गोठानों में प्रर्याप्त चारें की व्यवस्था बनाने तथा किसानों द्वारा पैरादान की जानकारी ली। उन्होने नवीन गोठानों के संचालन के लिए गौठान समिति का गठन करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वामित्व योजना, राजीव गांधी युवा मितान, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, जिला निर्माण समिति द्वारा स्वीकृत कार्यो, व उनके प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के भवन निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।