श्रीराममंदिर का आमंत्रण व अक्षत लेकर घर घर जाएंगे रामभक्त।

श्रीराममंदिर का आमंत्रण व अक्षत लेकर घर घर जाएंगे रामभक्त।
श्रीराममंदिर का आमंत्रण व अक्षत लेकर घर घर जाएंगे रामभक्त।

कवर्धा/ पंडरिया/श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पण्डरिया खण्ड के लिए प्राप्त पूजित-अक्षत पण्डरिया नगर के प्राचीन हनुमान जी मंदिर में रखा गया था। जिसको पंडरिया खण्ड के कुल 35 मंडल के 286 ग्राम के लिए 290 पोटली बनाकर वितरण के लिए तैयार किया गया है।श्रीराम जन्म भूमि गृह सम्पर्क अभियान" खण्ड पंडरिया के पालक दानेश्वर परिहार के निर्देशन में जागरण टोली के कार्यकर्ता एवं जिला सेवा प्रमुख रघुनंदन गुप्ता ने बताया कि पंडरिया में अक्षत वितरण की समुचित व्यवस्था हेतु खण्ड को तीन भागों में बांटा गया है, पंडरिया खण्ड संयोजक संतोष जैन उपखंड कुण्डा एवं कुकदूर से संयोजक होरीलाल गबेल एवं धर्मराज वर्मा, नगर संयोजक आकाश ठाकुर को बनाया गया है। अवगत हो कि पण्डरिया के उपखंड कुई से कृष्ण कुम्भकार, सन्तोष श्रीवास, रामचरित सोलंकी,बसन्त वाटिया, कबारी राम धुर्वे,सोनू सलूजा, उपखंड कुण्डा से नरेंद्र चंद्रवंशी जी,नकुल चन्द्राकर ,भागवत चंद्राकर ,अशोक व पंडरिया नगर से सैकड़ो माताएं बहने व भक्तगण

अक्षत कलश लेने पण्डरिया पहुंचे थे। जिसमें अभी 21 मण्डल के 176 ग्राम के 29976 घरों के लिए पूजित अक्षत वितरण किया गया।

पंडरिया खण्ड संयोजक संतोष जैन ने बताया कि आज उपखंड कुन्डा में अक्षत कलश के स्वागत के लिए कुन्डा एवं आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में लोग शिव मंदिर कुन्डा के पास एकत्रित थे। जहां भव्य स्वागत पश्चात भजन-कीर्तन करते हुए गांव की गलियों में कलश यात्रा निकल कर भ्रमण किया गया। 

 रघुनंदन गुप्ता ने आग्रह करते हुए कहा कि सेंदुरखार से लेकर सैहमालगी के उपस्थित 21 मण्डल के प्रमुख कार्यकर्ताओं व रामभक्तों की टोली 1 से 15 जनवरी तक प्रत्येक हिन्दू परिवारों को आमंत्रण पत्र एवं चित्र वितरण के बीच 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11 से 01 बजे तक अपने ग्राम नगर के मंदिर देवालय में माताएं बहने बंधुजन उपस्थित होकर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रसाद वितरण करेंगे। साथ ही पंडरिया खण्ड के 14 मण्डल के 108 ग्राम के 20 हजार परिवारों को अक्षत वितरित किया जाना शेष है।