CG भारी बारिश BIG अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... भारी बारिश की संभावना... बिजली गिरने की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....
मौसम विभाग ने चेतावनी (Warning) जारी की है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।




Chhattisgarh Heavy Rain Alert
रायपुर। मौसम विभाग ने चेतावनी (Warning) जारी की है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम सारांश (Weather Summary) अनुसार प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई तथा प्रदेश के दक्षिणी भाग के जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गयी।(Chhattisgarh Heavy Rain Alert)
प्रदेश में. आज दिनांक 14 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में भारी से अति भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ (दुर्ग और रायपुर तथा इससे लगे बिलासपुर संभाग और बस्तर संभाग के जिले) रहने की संभावना है।(Chhattisgarh Heavy Rain Alert)
दक्षिण तटीय उड़ीसा और उसके आसपास स्थित निम्न दाब का क्षेत्र प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के रूप में परिवर्तित हो गया है इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, रायसेन, मंडला, रायपुर, झारसुगड़ा, निम्न दाब के केंद्र से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व- मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। पूर्व-पश्चिम विंड डियर जोन 20 डिग्री उत्तर में स्थित है। (Chhattisgarh Heavy Rain Alert)
तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी ने तीसरे वार्निंग लेवल को भी क्रॉस कर लिया है। वहां जल स्तर करीब 60 फीट तक पहुंच गया है। इसका असर शबरी नदी में देखने को मिल रहा है। बैक वाटर के चलते सुकमा में बाढ़ की स्थिति बन है। निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। वार्ड-15 की पुरानी बस्ती में पानी लोगों के घरों में घुस गया है। उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है। आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाला NH-30 तीन दिन से बंद है।(Chhattisgarh Heavy Rain Alert)
कोंटा में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। बाढ़ के चलते ओडिशा और आंध्र प्रदेश से आने वाले व्यापारी नहीं पहुंच सके हैँ। कोंटा से आंध्र प्रदेश की ओर जाने वाली सड़क डूबी होने के चलते पहले से ही वाहनों का जाम लगा हुआ है। NH-30 पर फंदीगुड़ा नाले का पुल और इंजरम के पास बने पुल पर धीरे-धीरे पानी बढ़ रहा है। आशंका है कि अगर पानी ऐसे ही बढ़ता रहा तो दोपहर बाद तक सुकमा और कोंटा का संपर्क टूट जाएगा।(Chhattisgarh Heavy Rain Alert)