लूंड्रा विधायक प्रबोध मिंज अपने क्षेत्र कुंवरपुर का किया दौरा आभार प्रकट में किया गया भव्य स्वागत कुंवरपुर के लोग ऐसा विधायक पाकर हुए खुश।

Lundra MLA Prabodh Minj from his constituency Kunwarpur. In gratitude for the visit, a grand welcome was given to Kunwarpur People were happy to have such an MLA.

लूंड्रा विधायक प्रबोध मिंज अपने क्षेत्र कुंवरपुर का किया 

दौरा आभार प्रकट में किया गया भव्य स्वागत कुंवरपुर के 

लोग ऐसा विधायक पाकर हुए खुश।
लूंड्रा विधायक प्रबोध मिंज अपने क्षेत्र कुंवरपुर का किया दौरा आभार प्रकट में किया गया भव्य स्वागत कुंवरपुर के लोग ऐसा विधायक पाकर हुए खुश।

लोगों की समस्याएं सुन काम को पूरा करने का किया वादा।

लखनपुर - आज 19 जनवरी दिन शुक्रवार को आभार प्रकट में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज अपने क्षेत्र कुंवरपुर, अमगसी, नरकालो के दौरे पर रहे,जहां उनका स्वागत कुंवरपुर के निवासी शैला,डंडा सुआ, व नगाड़े के माध्यम से भव्य रूप से किया गया, व भारी संख्या में जनसंख्या देखकर प्रबोध मिंज काफी ज्यादा उत्साहित हुए, वही प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दूं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चौवन सीट जीत करके अपनी सरकार बनाई है जिसपर लूंड्रा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज जीते है और अब जीते हुए विधायक अपने क्षेत्र में दौरा कर आभार व्यक्त कर रहे है,उसी के तारतम्य में लूंड्रा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड लखनपुर के निम्न ग्राम पंचायत कुंवरपुर, अमगसी, नरकालो, व अन्य ग्रामों का जन सम्मान यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत दौरा कर क्षेत्र की जनता और कार्यक्रताओ से मिल कर आभार व्यक्त किए और जनता से जुड़ी समस्या के बारे में जानकारी ली और विधायक जी के द्वारा कहा गया की छत्तीसगढ़ में प्रधान मंत्री मोदी जी की गारंटी है उसी के आधार पर काम होगा,और अब विकास की धारा बहेगी हर महिला को समान मिलेगा और जो कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रधान मंत्री आवास रुकी हुई थी,जिस पर हमारी सरकार बनते ही 18 लाख परिवारों को पक्का मकान देने की कवायत चालू हो गई है, और विवाहित महिलाओं को महतारी बंधन के तहत 12 हजार साल के मिलेंगे, और आवास योजना, धान खरीदी, बोनस सहित अन्य विषयों पर बातें कही गई की या बहुत ही खुशी की बात है की 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामजी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होगा। और उनके द्वारा या भी कहा गया कि जितने भी हमारी सरकार की घोषणा पत्र मोदी की गारंटी है उसपर अमल किया जाएगा।

और कई ग्रामीणों ने अपनी पहली समस्याएं यह बताया कि विगत कई सालों से होते आ रहा है इस विधानसभा क्षेत्र से जो भी विधायक बनते हैं वह विधायक बनने के बाद कभी कुंवरपुर नहीं आते, तथा विधायक जी को देखने का मौका भी नहीं मिलता,जिससे हम लोग काफी नाराज थे, इस पर विधायक जी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार 20 साल से कांग्रेस का विधायक रहा, और वे वोट के लिए आए और जीतने के बाद कभी आपके सुख-दुख में शामिल होने नहीं पहुंचे, तो मैं उसी दिन से ठान लिया था की विधायक बनने के बाद साल में एक बार दो बार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंच सकू और लोगों की समस्याएं व सुख दुख में साथ दे सकूं, तो आप सभी की आशीर्वाद से मैं 24 हजार से अधिक वोटो से विधायक बन गया इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रकट, और आपके विधायक होने के ननाते जो भी समस्याएं हो जैसे सड़क,पानी,बिजली, मैदान,भूमि सिंचाई ,अस्पताल, कही कोई अस्पताल के दिक्कत हो,और विकास के जो काम करना है, सहित अन्य किसी काम का जरूरत पड़ेगा तो हमें व हमारे पास उपस्थित है भाजपा कार्यकर्ताओं को अवश्य सूचित करें।

और लोगों ने अपनी समस्याएं, इस प्रकार बताए, कुंवरपुर में खेल के लिए मैदान की अति आवश्यकता है, कुंवरपुर फुल तालाब में सौंदर्य करण, फोकटपरा में बिजली व्यवस्था , तेजराम घर के पास बिजली व्यवस्था, कुंवरपुर में कई जगह कचरा पेटी, कुंवरपुर बांध मोड के पास एनएच रोड बनाते वक्त रोड को पहाड़ के जैसा घाट बना दिया गया है जिससे आवागमन करने में आए दिन दुर्घटना होती है वह, उस घाट को समतल किया जाए जिससे आवागमन करने में सुगम व सरल हो सके, सहित अन्य समस्याएं गांव के लोगों के द्वारा बताया 

इस दौरान - मुख्य अतिथि विधायक लूंड्रा प्रबोध मिंज,पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, सौरव अग्रवाल, पूर्व महामंत्री रमेश पैकरा, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, महामंत्री अभय सिंह,भाजयमो महामंत्री आरकेश यादव, शांति पैकरा सरपंच,चमन सिंह प्रतिनिधि सरपंच, दमेश्वर प्रजापति, आलम साय बइगा,देवमुन,माखन विनोद, परस आर,तुलेश्वर, सत्यनारायण, सुरेश,संजय,परशुराम, सहित उपसरपंच, पंच, ग्रामीणजन व भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।